श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में होगा सड़क एवं नाला का निर्माण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-’नगर की सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत महापौर ने नगर आयात के साथ किया निरीक्षण

अयोध्या। श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के सन्नीकट आरबीएस होटल के पास नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दल अपर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ एवं भारत कुमार के नेतृत्व में मौजूद था। इसी बीच महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी वहां पहुंचे। यहां यहां से पार्षद विकास कुमार के साथ निरीक्षण का सिलसिला शुरू हुआ। महापौर ने राष्ट्रीय राजमार्ग से वार्ड में जाने वाली सड़क की की स्थिति देखकर नाराज की जताई।

अस्पताल से परिक्रमा मार्ग तक सड़क पर रोड़े डालकर छह महीने से पहले छोड़ दिया गया है। उन्होंने निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को तलब कर सड़क का निर्माण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सड़क के किनारे स्थित सरकारी जमीन पर तार फेंसिंग कराकर पौधारोपण करने को कहा।

उन्होंने भीखापुरवा मार्ग के मुहाने नाले में सफाई का अभाव दिखने पर नाराजगी जताई। यहां 50 मीटर सड़क जर्जर दिखाई दी। नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने इस संबंध में विकास प्राधिकरण से वार्ता करने का भरोसा दिया। थोड़ा आगे बढ़ने पर जयंती ने साईं ढाबा के पास कूड़ा जमा होने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर महापौर ने जिम्मेदारी तयकर स्वास्थ्य विभाग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग पर जल भराव देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए तत्काल पंप लगाकर जल निकासी कराने, 100 मीटर लंबी नाली निर्माण एवं सड़क को ऊंचा कराने का निर्देश निर्माण विभाग को दिया। थोड़ा आगे बढ़ने पर मंदिर दिखा, जहां उन्होंने रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट लगवाने को कहा।

इसे भी पढ़े  सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत,एक अन्य घायल

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुरु कृपा भवन के बगल गली में नाली टूटी और गली सकरी देखकर महापौर रुके और स्थानीय लोगों से समस्याएं जानी। उन्होंने नाली को जोड़ने तथा टूटी नाली की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। यहां लोगों ने सफाई कर्मी के न आने की शिकायत दर्ज कराई। यहां से महापौर नंदापुर पहुंचे, जहां लोगों ने जल भराव की समस्या से रूबरू कराया। उन्होंने नाली का निर्माण कर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने का वादा किया।

’नगर की सरकार आपके द्वार’ मुहिम के तहत तीन घंटे से अधिक समय तक चले निरीक्षण में तिलोदकी गंगा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक जलकल सौरभ श्रीवास्तव, सहायक अभियंता निर्माण भारत सिंह वर्मा, मुख्य सफाई निरीक्षक कमल कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, भाजपा नेता स्वप्निल श्रीवास्तव, जगदीश चतुर्वेदी, सुबोध चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

वहीं महापौर नंदापुर गांव पहुंचे तो वहां शकुंतला की अगरबत्ती बनाने का कुटीर उन्हें पसंद आया। उन्होंने शकुंतला से अगरबत्ती बनाने की मशीन, उसकी कार्य क्षमता और होने वाली आय की बाबत जानकारी ली। उन्होंने हौसला अफजाई करते हुए कुटीर उद्योग के को बढ़ावा देने में हर संभव सहयोग का वादा किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya