पटरंगा पहुंचे कमलनयन दास ने कहा महंत नृत्य गोपाल दास ही होंगे ट्रस्ट के अध्यक्ष
रुदौली। विहीप द्वारा प्रस्तावित मॉडल पर ही राम मंदिर का निर्माण होगा।निर्माण बहुत जल्द शुरू होगाऔर नवगठित रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर चल रहे खींचतान और मणि राम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास का नाम शामिल न होने से नाराज संतो के लिए एक राहत देने वाली खबर है। महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी संत कमल नयन दास का कहना है कि महंत नृत्य गोपाल दास ही ट्रस्ट के अध्यक्ष नामित होंगे जिसकी बहुत जल्द घोषणा की जाएगी वे शनिवार को मवई ब्लॉक के गायत्री नगर में स्थित ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी के आवास पर आयोजित जमोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि दूरभाष द्वारा बातचीत हुई है। मणिराम दास की छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास नवगठित ट्रस्ट के अध्यक्ष बनेंगे।जिसकी बहुत जल्द घोषणा की जाएगी।उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।बता दे कि 8 फरवरी को मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी का 43 वां जन्मदिन था।इस अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव कार्यक्रम में संत कमलनयन दास के अलावा राम नरेश तिवारी जिलाध्यक्ष संजीव सिंह महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र संत मनमोहन दास अवधेश पांडेय बादल रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव दरियाबाद विधायक सतीश शर्मा रघुनंदन चौरसिया संतोष मिश्र अंजनी साहू रमेश सिंह अनित शुक्ला आकाश मणि त्रिपाठी राधेश्याम त्यागी शांति देवी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह आरिफ खान प्रधान संघ अध्यक्ष नसीम खां विजय मिश्र आदि जिले के नेताओ व समाजसेवी ने हिस्सा लेकर राजीव तिवारी को 51 किलो की माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्हें दीर्घायु का आशीर्वाद दिया।