दो दिवसीय दौरे पर राम नगरी में हैं नृपेंद्र मिश्र
अयोध्या। श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र दो दिवसीय दौरे पर हैं। मन्दिर निर्माण समिति, कार्यदायी संस्था व आर्किटेक्ट के साथ सोमवार दोपहर बाद बैठक की। श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण की कवायद शुरू है। पिलर भी टेस्टिंग में हैं। मन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट नृपेंद्र मिश्रा रविवार को ही अयोध्या पहुंचे। राम नगरी की पौराणिक पीठ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली और राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। मंगलवार को भी राम मंदिर निर्माण को लेकर आगे की रणनीति पर मंथन करेंगे। इसके लिए प्राचीन ऐतिहासिक नागर शैली में बनने वाले राम मंदिर के वास्तुकार आशीष सोमपुरा तथा कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और परामर्श दात्री संस्था टाटा कंसल्टेंसी के विशेषज्ञ के साथ प्रथम चरण की बैठक सोमवार दोपहर बाद बैठक की। पहले दौर की बैठक में केंद्रीय भवन निर्माण और शोध संस्थान रुड़की, आईआईटी चेन्नई, आईआईटी दिल्ली व अन्य संस्थाओं के विभिन्न विशेषज्ञ की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए कराई गई पायल टेस्टिंग की रिपोर्ट पर आए सुझाव पर चर्चा होने की बात कही जा रही है। इसके बाद विशेषज्ञों के सुझाव पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्र्स्ट व राम मंदिर निर्माण समिति मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए आगे की कार्य योजना को अंतिम रूप देगी। फिलहाल अभी ट्रस्ट की ओर से बैठक सम्बन्धी कोई वक्तव्य नही दिया गया। राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के साथ ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, महामंत्री चंपत राय और सदस्य गोविंद देवगिरी भी मौजूद हैं। बैठक के पहले राम जन्मभूमि परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया। मंगलवार को दूसरे चरण की बैठक सर्किट हाउस में होगी।