अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण जल्द होगा पूरा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस जल्द होगी प्रारम्भ

अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने जनपद में रेलवे परियोजनाओं के विकास की समीक्षा व ट्रेनों के संचालन, नयी ट्रेन प्रारम्भ करने को लेकर महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे, मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ तथा अधिकारियों के साथ अयोध्या जंक्शन पर बैठक की। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या जक्शन के नवनिर्माण व विकास में अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता पड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए शीघ्र भूमि रेलवे को उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।
उन्होने बताया कि अयोध्या में कोल डिपो 15 दिसम्बर से बंद कर दिया जायेगा। बैठक के दौरान कार्यदायी संस्था राईट्स को निर्धारित समय में अयोध्या रेलवे स्टेशन का निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बाराबंकी अयोध्या जफराबाद दोहरीकरण के कार्य में तेजी लाने, सालरपुर मालगोदाम का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने के लिए रेलवे की निर्माण शाखा को निर्देश दिया गया। रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देकर उसका विकास तथा उत्तर रेलवे में शामिल करने, फैजाबाद जंगशन का नवनिर्माण व सौन्दयीकरण कार्य का डीपीआर शीघ्र तैयार करने का निर्देश बैठक में दिया गया। फैजाबाद दिल्ली एक्सप्रेस जल्द प्रारम्भ हो जायेगी। जिससे अयोध्या वासियों को दिल्ली आने जाने में हो रही असुविधा जल्द समाप्त हो जायेगी। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि बैठक में अयोध्या से चित्रकूट इंटरसिटी ट्रेन, अयोध्या से कटरा माता वष्णौदेवी, अयोध्या से जगन्नाथपुरी, अयोध्या से द्वारिका, अयोध्या से नई दिल्ली नई ट्रेन व साकेत एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में 2 दिन से बढ़ाकर 6 दिन चलाने के विषय में चर्चा हुई है। उन्होने बताया कि चरणबद्ध तरीके से नई ट्रेनों का संचालन किया जायेगा। उन्होने कहा कि रेलवे अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं पयर्टकों व यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसी के तहत दर्जनों परियोजनाएं चल रही है। जो भविष्य में साकार होकर अयोध्या वासियों को प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर महाप्रबन्धक उत्तर रेलवे आशुतोष दंगल, मण्डलीय रेल प्रबन्धक, प्रिंसपल चीफ आपरेटिंग मैनेजर राजीव सक्सेना, प्रिंसपल मुख्य कार्मशियल मैनेजर श्रीमती जय वर्मा सिन्हा, प्रिसपल चीफ इंजीनियर चंद्र प्रकाश गुप्ता, चीफ इंजीनियर स्टेशन डेवलेपमेंट मोनिका श्रीवास्तव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एके लहोटी, प्रिंसपल चीफ सिग्नल एण्ड टेलीकाम राहुल अग्रवाल, प्रिंसपल चीफ इंजीनियर इलेक्ट्रिक शैलेन्द्र कुमार सिंह, सीनियर डीओएम केके रोरा, सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  अगले माह तक तैयार हो जाएगा अयोध्या का 110 बेड का ट्रामा सेंटर

नॉर्दर्न रेलवे के जनरल मैनेजर ने रामलला का किया दर्शन

-नॉर्दर्न रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष सोमवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने फैजाबाद अयोध्या रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया इसके साथ ही रामलला व हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन भी किया। अपने दौरे के दौरान जीएम सबसे पहले फैजाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां पर उन्होंने कोविड-19 प्रोटोकॉल का जायजा लिया। इसके साथ ही प्लेटफार्म पर खड़ी दुर्घटना राहत ट्रेन का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही लोगों से अपील भी किया कि जिन यात्रियों का रिजर्वेशन है वही लोग रेलवे स्टेशन पर आएं ताकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन हो सके। नार्दन रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष फैजाबाद जौनपुर होते हुए वाराणसी भी जाएंगे।रास्ते में जो प्रमुख रेलवे स्टेशन है उसका निरीक्षण भी करेंगे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya