प्रदेश सरकार द्वारा 93 हजार 510 वर्गमीटर नजूल की जमीन रेलवे विभाग को दी जायेगी
अयोध्या। सासंद लल्लू सिंह के प्रयास तथा रेल मंत्रालय व उत्तर प्रदेश सरकार की आपसी वार्तालाप के परिणाम स्वरुप अयोध्या रेलवे स्टेशन के निर्माण कार्य को गति मिल गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 93 हजार 510 वर्गमीटर नजूल की सरकारी जमीन रेलवे विभाग को दी जायेगी। इस जमीन के मूल्य की दूसरी भूमि रेल विभाग उत्तर प्रदेश सरकार उपलब्ध करायेगा।
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रथम फेज के विस्तार तथा द्वितीय फेज के लिए जमीन की आवश्यकता थी। जमीन उपलब्ध न हो पाने के कारण प्रथम तथा द्वितीय फेज का कार्य बाधित था। जिसको लेकर रेलवे विभाग व उत्तर प्रदेश सरकार के बीच लगातार वार्ता हो रही थी। जिसमें रेलमंत्री व रेलवे प्रशासन के प्रयासों के फलस्वरुप उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 93510 वर्ग मीटर जमीन रेलवे को देने का निर्णय लिया है।
उन्होने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के प्रयासों के फलस्वरुप अयोध्या वैश्विक पयर्टन के मानचित्र पर स्थापित हो गया है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं व पयर्टकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी है। आने वाले समय में यह संख्या कई गुना ज्यादा होने वाली है। श्रद्धालुओं व पयर्टकों को विश्व मानकों के अनुसार सुविधाएं देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। जिसके लिए अयोध्या को योजनाओं की श्रंखलाएं मिली है।
अयोध्या को विश्व की सर्वोत्तम नगरी बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत है। भव्य रुप से निर्मित अयोध्या रेलवे स्टेशन पयर्टकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहेगा। अयोध्या रेलवे स्टेशन के प्रथम व द्वितीय फेज के अपेक्षित जमीन प्रदान करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या के महंतो, संतो, श्रद्धालुओं व आम जनता के तरफ से धन्यवाद।