अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउण्डेशन के तत्वाधान में फाउण्डेशन कार्यालय, बेनीगंज पर 70वें संविधान दिवस पर संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डा0 अंजनी सिंह प्रो0 भूगोल विभाग साकेत महाविद्यालय अयोध्या ने संविधान रचियता डा0 भीमराव आंबेडकर के चित्र पर एवं भारतीय संविधान की किताब पर माल्यार्पण कर किया, आये हुए अतिथियों का स्वागत फाउण्डेशन संस्थापक एवं कार्यक्रम आयोजक बसंतराम ने माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 अंजनी सिंह ने निर्धन बच्चों को कापी, पेन, पेन्सिल, शिक्षा सामाग्री वितरण किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्वबोधन में कहा कि शिक्षा सर्वोपरि है। जैसा कि संविधान में भी शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया है। इस मौके पर श्रीमती विनीता कुशवाहा, डा0 अंजू रावत, डा0 संतोष कुमार, विनय प्रकाश मौर्य, श्रीमती नेहा कुमारी, श्रीमती प्रतिमा कुमारी, इन्द्रजीत एवं गुरूप्रसाद, नितीश कनौजिया, शिवम गुप्ता, अनीता देवी, रघुनाथ यादव, सूरज चौधरी, समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
निर्धन बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरित कर मनाया संविधान दिवस
6
previous post