परास्नातक स्तर पर व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ्यक्रम संचालन पर बनी सहमति

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

विद्या परिषद की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के प्रथम तल पर स्थित कुलपति कार्यालय के सभागार में कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित की अध्यक्षता में विद्या परिषद की बैठक हुई। बैठक में कुलसचिव रामचंद्र अवस्थी में विद्या परिषद के समक्ष कार्य सूची का विवरण प्रस्तुत किया। विद्या परिषद की गत बैठक 16 मार्च 2019 के कार्यवृत्त की पुष्टि विद्या परिषद ने की। विश्वविद्यालय परिसर में स्नातक स्तर पर जैनोलॉजी बीए (ऑनर्स) एवं परास्नातक स्तर पर जैनोलॉजी सत्र 2019-20 से प्रारंभ किए जाने के संबंध में ऋषभदेव जैन शोधपीठ के अध्ययन बोर्ड की बैठक 12 अप्रैल 2019 के अनुमोदन पर विचार किया गया।
बैठक में इंस्टीट्यूट ऑफ अर्थ साइंस के अंतर्गत सत्र 2019-20 से एम0ए0 भूगोल पाठ्यक्रम में प्रवेश पर सहमति प्रदान की। परिषद ने आवासीय परिसर में विज्ञान संकाय के अंतर्गत स्नातक स्तर पर संचालित विषय के संयोजन के संबंध में विभागाध्यक्षों द्वारा दिए गए सुक्षाव दिनांक 29 जुलाई 2019 पर विचार किया गया। परिसर में स्ववित्तपोषित योजना अंतर्गत परास्नातक स्तर पर व्यावहारिक मनोविज्ञान पाठ्यक्रम संचालित किए जाने पर सहमति प्रदान की। परिषद में आवासीय परिसर में 4 वर्षीय बीएड इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम संचालित किए जाने पर विचार किया। विद्या परिषद की बैठक 16 मार्च 2019 के मद संख्या-8 के अनुमोदन किया गया है, के अनुसार परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में सत्र 2019-20 से सेमेस्टर परीक्षायें दो भागों में विभक्त कर सम्पन्न कराई जानी है। तदक्रम में मिड सेमेस्टर परीक्षा में पाठ्यक्रम के प्रत्येक प्रश्न पत्र का 70 प्रतिशत भाग सैद्धातिंक प्रश्नों के साथ छात्रों को हल करने को दिया जाना है तथा परीक्षा के उपरांत समस्त उत्तर पुस्तिकायें छात्रों को प्रदर्शित भी की जानी है। मिड इंड सेमेस्टर परीक्षा में प्रश्न पत्रों से संबंधित सम्पूर्ण पाठ्यक्रम पर आधारित 50 की संख्या में मल्टीपिल च्वाइस प्रश्न ही पूछे जाने है। प्रश्नों पत्रों के पूर्णांक 100 के सापेक्ष दोनो ही परीक्षायें 50-50 अंको की होनी हैं। उक्त व्यवस्था के संबंध में स्पष्ट नियमावली बनाने के लिए गठित समिति की संस्तुतियों के अनुमोदन पर विचार किया गया। परिषद के समक्ष माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसुनवाई पोर्टल पर आरटीआरएस के प्रकरण के निस्तारण के संबंध में शासन के पत्र संख्या 764/सत्तर-1- 2019- 16(37)/2017टी0सी0 प्प्प् प्रा0भा0 उच्च शिक्षा अनुभाग-1, 23 जुलाई 2019 पर विचार किया गया। पी0जी0 डिप्लोमा इन एरोमा टेक्नोलॉजी के साथ-साथ शार्ट टर्म कोर्सेज इन एसेंशियल आयल फ्रेगरेन्स एण्ड फ्लेवर इंडस्ट्री पाठ्यक्रम संचालित किये जाने पर विचार किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम विवेकानंद पोलिक्लीनिक एण्ड इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंसेज में पैरामेडिकल कोर्सेज की सम्बद्धता पर विचार किया गया।
बैठक में प्रो0 एनके तिवारी, प्रो0 आर0 एन0 राय, प्रो0 के0 के0 वर्मा, प्रो0 राजकुमार तिवारी, प्रो0 मृदुला मिश्रा, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 राजीव गौड़ प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 फारुख जमाल, डॉ0 धर्मेंद्र कुमार शुक्ला डॉ0 महेंद्र पाठक डॉ0 अनिल कुमार शुक्ला डॉ0 हेमंत कुमार सिंह डॉ0 राम सुंदर यादव डॉ बृजविलास पांडेय, डाॅ0 अजय मोहन श्रीवास्तव डॉ0 आदित्य नारायण त्रिपाठी प्रो0 रामजी पाठक, डॉ0 एसके तिवारी प्रो0 एमपी सिंह, प्रो0 एसके रायजादा प्रो0 अनुपम श्रीवास्तव प्रो0 संत शरण मिश्रा प्रो0 नीलम पाठक डॉ0 संजय चैधरी डॉ0 संजय अग्रवाल डॉ0 इंदु शेखर उपाध्याय डॉ. शोभनाथ यादव प्रो0 आशुतोष सिन्हा डॉ0 आर के सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya