– सांसद लल्लू सिंह से मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने दी सहमति
अयोध्या। लखनऊ अयोध्या गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के सन्दर्भ में सड़क परिवाहन एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष से सांसद लल्लू सिंह ने मुलाकात की। मुलाकात दौरान राजमार्ग पर स्थित 112-114 सोहावल से लेकर विक्रमजोत तक मार्ग के चौड़ीकरण के विषय में सहमति मिल गयी है। एनएचआई के पास उपलब्ध भूमि पर चौड़ीकरण होने के साथ जलभराव होने वाले स्थलों पर ड्रेनेज अथवा नालों का निर्माण होगा। इसके साथ में मार्ग का सौन्दर्यीकरण व सुदृरीकरण भी होगा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या को विश्व की सुन्दरतम नगरी बनाना चाहते है। इस दृष्टि इसे जोड़ने वाले चारों राजमार्गो पर काम चल रहा है। इस मार्ग का निर्माण होने से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा प्राप्त होगी। सड़के किसी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर आवागमन के लिए अच्छी सड़के उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
उन्होने कहा कि श्रद्धालुओं व पयर्टकों को विश्व मानक के अनुसार सुविधाएं दी जा रही है। इसके तहत अयोध्या में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन का निर्माण चल रहा है। पयर्टकों की सुविधा के लिए श्रीराम हवाई अड्डे पर भी काम चल रहा है।