अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा 2 अक्टूबर को पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा चूंकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 1921 में फैजाबाद आए थे और जालपा पर जनसभा किए थे इसी परिपेक्ष कांग्रेसजन गांधी पार्क सिविल लाइन में राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर पदयात्रा पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री की अगुवाई में प्रारंभ कर रिकाबगंज चौक रीडगंज साहबगंज से होते हुए जालपा पहुंचेगी जहां जनसभा के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया जाएगा कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी के संदर्भ में पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में कार्यवाहक जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक के संचालन में बैठक संपन्न हुई बैठक में उपस्थित पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने कहा आज जिस प्रकार देश में आपसी प्रेम सद्भाव को खराब करने का प्रयास समय-समय पर सांप्रदायिक तत्व करते हैं ऐसे में राष्ट्रपिता के अहिंसा,सांप्रदायिक सद्भाव,छुआछूत एवं गरीबों की सेवा का संदेश बहुत ही प्रासंगिक है कांग्रेस जन राष्ट्रपिता के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए पूरी सक्रियता से जुटे प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि 2 अक्टूबर की पदयात्रा के उपरांत 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक प्रत्येक तहसील व ब्लाक में व्याख्यान संगोष्ठी आदि के जरिए महात्मा गांधी के विचारों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,श्रमिक प्रकोष्ठ के एसपी चौबे,युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी,प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा,महानगर अध्यक्ष करन त्रिपाठी,एनएसयूआई के शैलेश शुक्ला,सूचना प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय,खेलकूद प्रकोष्ठ के विजय यादव,श्रीनिवास शास्त्री,बंशीधर दूबे,कर्मराज यादव,सेवादल जिलाअध्यक्ष हरेकृष्ण गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष संजय वर्मा,महिला जिलाअध्यक्ष मधु पाठक,शालिनी पाण्डेय,संगीता सोनकर,प्रवीण श्रीवास्तव,राकेश यादव,सुरेंद्र सिंह सैनिक,सुनील कृष्ण गौतम,मोहम्मद अहमद टीटू ,नंद कुमार सोनकर,संजीव चतुर्वेदी,अनिल तिवारी,अब्दुल हकीम,अमरीश कौशल,अवधेश तिवारी,राजदेव वर्मा,शमशाद आलम,अजमल खलील,प्रेम कुमार पांडेय,दिलीप यादव मुन्ना,डॉ. विनोद गुप्ता,हरिशचंद विश्वकर्मा,उमाकांत कसौधन,जितेंद्र बहादुर सिंह,ओम प्रकाश सिंह,श्री निवास तिवारी,अशोक राय,ज़फ़र हसन बब्लू,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad गांधी जयंती पर कांग्रेसी निकालेंगे पदयात्रा
Check Also
सभी की एकजुटता से दीपोत्सव में मिली सफलता : प्रो. प्रतिभा गोयल
-दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान पर कुलपति ने प्राचार्यों व संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया …