अयोध्या। पेट्रो पदार्थो में महंगाई के खिलाफ कांग्रेसजनों ने मंगलवार को जनजागरूकता पदयात्रा निकाली। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर निकाली गई पदयात्रा में ग्राम सभा, शहर वार्ड में डीजल, पेट्रोल गैस की महंगाई को लेकर जनता को जागरूक किया गया। देवकाली के शंकरगढ़ बाजार मखापुर के वार्ड 2 में घूम कर जन जागरण किया गया। साथ साथ लोगों को जागरूक किया गया। महंगाई को लेकर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शत्रुघ्न कोरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडेय, राम उजागिर तथा रामचरित्र मौर्य, प्रेमचंद्र, रीता मौर्य के सहयोग से पद यात्रा संपन्न हुई। सैकड़ों लोग इस कार्यक्रम में शिरकत किए।
इसी तरह मिल्कीपुर क्षेत्र के अमानीगंज ब्लाक के रानिकपुर ग्राम पंचायत से प्रारंभ होकर मिर्ची तालाब तुलसमपुर बाजार पूरे मस्तु बाबू शहादत का पुरवा होते हुए घिससुशाह शाह की मजार पर समाप्त हुई। यात्रा का नेतृत्व विधानसभा के संभावित उम्मीदवार बृजेश रावत ने की बृजेश रावत ने महिलाओं के लिए प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा को उनके बीच रखा महिलाओं को अपना रोजमर्रा का खर्च चलाना मुश्किल हुआ है गैस मूल्य वृद्धि का असर सबसे ज्यादा गांव की गरीब महिलाओं पर पड़ा है उनको दोबारा लकड़ी के चूल्हे की ओर लौटना पड़ा है
यात्रा में प्रमुख रुप से जिला महासचिव अमरीश पांडे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शिवम पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता भगवान बहादुर शुक्ला असगर अली एहतेशाम अली पीर अली पीयूष सिंह साधु राम मौर्या संदीप मिश्रा फूलचंद तिवारी कृष्ण देव हरिओम अभिनव शर्मा प्रशांत कुमार अंबुज गौरव सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।