अयोध्या। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में कांग्रेसजनों का एक प्रतिनिधिमंडल अयोध्या मंडलायुक्त से मिलकर नगर निगम अयोध्या से संबंधित जनसमस्याओं की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए उसे अविलंब निराकरण कराने का ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया ज्ञापान में मंडलायुक्त से मांग किया गया नगर निगम द्वारा नगर के हाउस टैक्स ,वाटर टैक्स का मनमाना निर्धारण महापालिका द्वारा जो किया जा रहा है उसे तत्काल रोका जाए और उसे रोककर स्थलीय सत्यापन के आधार पर टेक्स्ट निर्धारित करने की मांग की । नगर निगम के अंतर्गत विभिन्न जलभराव स्थलों पर जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग किया मांग में देवकाली रोड, देवकाली तिराहा ,बछड़ा सुलतानपुर, बेगमगंज मकबरा रिकाबगंज स्टेशन रोड , पठान टोलिया, वजीरगंज जब्ती से जनवरा रोड ,जनौरा परिक्रमा मार्ग ,शर्मा आरा मशीन, जनवरा ब्राह्मण टोला से लालबाग रोड । नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अधिकांश सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है जिसे आम लोगों का आवागमन कष्टकारी है ऐसी दशा में उक्त सड़कें तुरंत बनवाने की मांग की गई । रीठगंज चौराहे से गुलाब बाड़ी मैदान होते हुए फ्लाईओवर तक , नियावा चौराहा से कैंट की सीमा तक ,गुदरी बाजार चौराहे से धारा रोड तक, नीयावा से हस्नूकटरा बेगमगंज गढ़िया तक ,रिकाबगंज जनाना अस्पताल रोड, बेनीगंज से देवकाली रोड ,महाजनी टोला से कालेज रोड ,नाका चुंगी से गौतम बुद्ध मार्ग तिलक नगर से एस सी जे स्कूल होते हुए बाईपास तक, धारा रोड से ककराही बाजार होते हुए जमथर तक, सड़कों की मरम्मत की मांग की गई। कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा उग्रसेन मिश्रा विजय सिंह चौहान हरिकेश गुप्ता उमेश उपाध्याय नंद कुमार सोनकर मोहम्मद अहमद टीटू सुनील कृष्ण गौतम एसपी चौबे करण त्रिपाठी रिशु यादव राकेश तिवारी अजमल खलील संजय वर्मा वसंत मिश्रा आदि प्रमुख लोग रहे।
कांग्रेसियों ने मण्डलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
6