Breaking News

कांग्रेसियों ने तहसील मुख्यालयों पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। कांग्रेसियों ने अयोध्या जनपद की सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से किसानों की समस्याओं के निराकरण और जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्रों तक पहुंचाने की मांग की गयी। सदर तहसील में महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में सदर तहसील गेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख रूप से किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा देने किसानों का कर्जा माफ करने किसानों का बिजली बिल हाफ करने किसानों के गन्ना गेहूं धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने सूखा से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग प्रमुख थी। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है किसान बदहाल है नौजवान बेरोजगार है कानून व्यवस्था ध्वस्त है विकास के नाम पर लूट मची है ऐसी नाकारा सरकार को उखाड़ फेकने का काम आने वाले दिनों में सभी को करना होगा। पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक किसान कांग्रेस के मंडलीय प्रभारी अनिल तिवारी वरिष्ठ नेता शैलेंद्र मणि ने कहा भाजपा की सरकार संवेदनहीन हो चुकी है उसे ना किसानों की चिंता है ना आदमी की दिल्ली में हुए दंगे में तमाम जाने गई और भारतीय जनता पार्टी के गृहमंत्री ने उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई अरबों की संपत्ति बर्बाद हुई इन नेताओं ने कहा देश की जनता इनके झूठ झूठे वादों को समझ चुकी है गुमराह होने वाली नहीं है समय आने पर इन्हें करारा जवाब देते हुए उखाड़ फेंके महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने समस्त कांग्रेसजनों का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर प्रमुख रुप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उग्रसेन मिश्रा पीसीसी सदस्य महेश वर्मा अशोक कनौजिया वरिष्ठ नेता उमेश उपाध्याय वेद कुमार सिंह कमल मुनीर अब्दी प्रवीण श्रीवास्तव धर्मवीर दुबे सुनील कुमार सिंह मोहम्मद बसीर महिला सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष सुनीता निषाद श्रीनिवास शास्त्री अजीत वर्मा अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष अजमल खलील सेवादल के जिला अध्यक्ष हरे कृष्णा गुप्ता पूरा ब्लॉक अध्यक्ष रामचरित्र मौर्या मया ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ सिंह मोहम्मद बशीर युवक कांग्रेस अध्यक्ष राज देव वर्मा डॉ विनोद गुप्ता कौशल पांडे अवधेश तिवारी चंचल सोनकर धीरेंद्र सिंह बबलू प्रेम पांडे मोहम्मद आरिफ आदि प्रमुख रूप मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

किसानों की समस्याओं को लेकर रूदौली में किया प्रदर्शन

रूदौली। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार को सौंपा।कांग्रेस पार्टी के नेता पीसीसी सदस्य मुनीर खां,युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह,नगर कांग्रेस कमेटी रूदौली के अध्यक्ष तारिक रूदौलवी की अगुवाई में “किसानों के सम्मान में“ “कांग्रेस पार्टी मैदान में“ व् केंद्र व प्रदेश सरकार के विरुद्ध नारा लगाते हुए सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रुदौली तहसील पहुंचे।जहाँ उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि तमसा नदी के नाम पर हजारों किसानों की जमीन जबरन खोदने तथा मुआबजा न देने,तराई क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों के खेतों में पानी भरने के कारण गेंहू की फसल नष्ट होने से किसानों को मुआवजा देने,किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने,किसानों को दो सौ यूनिट बिजली माफ करने,गन्ने का पूरा भुगतान करने तथा गन्ने का रेट चार सौ रुपये करने,गेंहू व धान की खरीद समय से करने तथा गेंहूँ का रेट 32 सौ रुपये करने सहित अन्य मांगे थी।नायब तहसीलदार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सभी मांगो को डीएम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को भेज दिया जायेगा।ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह लल्लू,क्वार्डिनेटर राम अनुज यादव,जिला उपाध्यक्ष हाजी अकील खां,मुजतबा खां ब्लाक अध्यक्ष,परमानन्द शुक्ला,प्रताप बहादुर सिंह,मो0 इरफान खान,मान सिंह,मो0 रफीक,नैयर भेलसर,मो0 सद्दाम,फैज खान,मो0 शुऐब खां,अशोक गुप्ता,मुजफ्फर हसन खां,प्रधान हरिकेश,प्रधान प्रधान ताज मो0,दरवेश खां,हरिप्रसाद वर्मा,सुहेल अहमद,मसरूर खान,सिराज अहमद,आदिनाथ मिश्रा आदि थे।

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह

-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.