अयोध्या। पाकिस्तान के लाहौर में स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब जो कि सिखों के प्रथम गुरु नानक देव का जन्म स्थान है पर शुक्रवार को हिंसक भीड़ द्वारा गुरुद्वारे पर जो हमला और पथराव किया गया इस घटना से आक्रोशित कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार सदर परमेश कुमार के माध्यम से भेजा। उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया है कि पाकिस्तान से उक्त घटना पर अपना कड़ा विरोध जताते हुए पाकिस्तान सरकार पर दबाव बनाकर गुरुद्वारे पर हमले में शामिल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की निंदनीय घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर,अ.भा.कांग्रेस के सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय,एस.पी.चौबे सेवादल के हरेकृष्ण गुप्ता,बसंत मिश्रा, अमरजीत रावत,अनंत राम सिंह, डॉ विनोद गुप्ता,राम चरित्र मौर्या, बलबीर कोरी, इंद्रोहन यादव,राजेश कोरी, अमित यादव आदि लोग मौजूद रहे।
कांग्रेसियों ने सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन
13
previous post