अयोध्या। महाराष्ट्र में कांग्रेस,शिवसेना व रा.का.पा. गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव, अ.भा. कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में मिष्ठान वितरित कर खुशियों का इजहार किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा भाजपा ने जिस प्रकार अलोकतांत्रिक तरीके से षड्यंत्र रच कर राज्यपाल से मिलीभगत करके अपनी अल्पमत की सरकार को शपथ दिलवा दिया वह देश के लोकतंत्र पर गहरा आघात था भाजपा के इस कृत्य ने यह साबित कर दिया है कि सत्ता के लोभ में यह कितना गिर सकती है खरीद फरोख्त वह दबाव में ना आने वाले कांग्रेस एनसीपी व शिवसेना के विधायकों ने भाजपा व उनके नेताओं पर करारा तमाचा मारा है जिसे वर्षों नहीं भुला पाएगी। कांग्रेस नेताओं ने नवगठित सरकार को अपनी बधाई अर्पित करते हुए विश्वास जताया कि उक्त गठबंधन महाराष्ट्र में नया इतिहास रचेगी। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने उक्त जानकारी देते हुए कहा यह गठबंधन की सरकार गरीबों,किसानों,नौजवानों के लिए हित के लिए काम करके अपनी सार्थकता सिद्ध करेगी। इस अवसर पर ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,शीतला पाठक,वेद सिंह कमल कमल,बृजेश सिंह चौहान,हरे कृष्ण गुप्ता,प्रवीण श्रीवास्तव,अब्दुल हकीम,डॉ कमलेश यादव,सुरेश सिंह, राकेश यादव,बसंत मिश्रा, सुरेंद्र सिंह सैनिक,विजय यादव,अवधेश तिवारी,प्रेम पाण्डेय,चंचल सोनकर,अमरजीत यादव,शशि प्रकाश श्रीवास्तव आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
22
previous post