सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

गांधी परिवार को डराने की नाकाम कोशिश बंद करे भाजपा :अखिलेश यादव

अयोध्या। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की सोनिया गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। अयोध्या में शुक्रवार को प्रेस क्लब तिराहे पर पुलिस ने कांग्रेसियों को रोका। इस पर कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हुई। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा जिस नेशनल हेराल्ड मामले में एक- एक पैसे का लेन देन पारदर्शी तरीके से है वहां सिर्फ परेशान करने के नाम पर ईडी को मनी लांड्रिंग दिख रहा है, इसके उलट जिस पीएम केयर्स फण्ड में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ जिसका ऑडिट तक नहीं हुआ, जिसे सरकार ने सरकारी फण्ड मानने से इनकार कर दिया, जिसमे अरबों की लेन-देन हुई है, वहां ईडी को सब कुछ साफ सुथरा दिख रहा है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिस तरह महंगाई अपने चरमोत्कर्ष पर है, उससे आम जनमानस की कमर टूट चुकी है, बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, किसान अपनी समस्याओं से लड़ते हुए दम तोड़ दे रहें हैं कांग्रेस उन सवालों को लगातार उठा रही है इन्हीं सवालों पर सरकार कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है और जनता की आवाज संसद में न उठे और जनता का ध्यान इन सब मुद्दों पर न जाए इसलिए संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करके विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे इस अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस चुप बैठने वाली नहीं है हम जनता की आवाज उनके हित के मुद्दों को उठाते रहेंगे ।

इसे भी पढ़े  सपा व कांग्रेस को मुस्लिम बूथों पर खोजने पड़ेंगे एजेन्ट : केशव प्रसाद मौर्या

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले ये आवाज बंद होने वाली नहीं है, श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी उस गांधी परिवार की परंपरा के वाहक हैं जो देश के लिए शहादत देने से पीछे नहीं हटा ये ई. डी. की क्या बिसात है। कांग्रेस पार्टी अन्याय और असत्य को लेकर सत्ता के दुरुपयोग का लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जवाब देने से कतई पीछे नहीं हटेगी। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य उग्रसेन मिश्रा, रामदास वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पांडे ,कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, अनिल सिंह, रामकरन कोरी ,राम अवध, सेवा दल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा ,कर्मराज यादव, राम लोटन पांडे, भीम शुक्ला, बलवीर कोरी ,पंकज सिंह, रामसागर रावत, बृजेश रावत ,रामनरेश मौर्य, कमलेश यादव युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी श्रीनिवास शास्त्री उमेश उपाध्याय, डीएन वर्मा ,चंचल सोनकर ,राम बहादुर सिंह, रामेंद्र त्रिपाठी, अमरीश पांडे, सोशल मीडिया इंचार्ज शैलेंद्र पांडे, शैलेश शुक्ला ,दिनेश शुक्ला मोहम्मद फैजान अहमद, बृजेश वर्मा ,उदयलाल वर्मा, प्रदीप वर्मा ,आशुतोष सिंह ,आशीष यादव, राजेश यादव, दिनेश चौधरी, विनोद यादव ,प्रवीण श्रीवास्तव ,डॉक्टर राजकुमार मौर्य ,अभिषेक तिवारी ,रोहित यादव, सभाजीत यादव आदि शामिल रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya