शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेसियों ने दिया धरना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज आलम को लखनऊ में पुलिस द्वारा रात में उनके आवास से गिरफ्तार किए जाने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अजमल खलील व महानगर अध्यक्ष मंसूर खान की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन के समक्ष धरना देकर अपना कड़ा विरोध प्रकट किया। इस अवसर पर अजमल खलील ने कहा भाजपा की योगी सरकार शाहनवाज की सक्रियता से बौखला कर राजनीतिक द्वेष से उन्हें गिरफ्तार कराया गया है जो लोकतंत्र में ठीक नहीं है उन्होंने शाहनवाज आलम को शीघ्र रिहा करने की मांग की।अल्पसंख्यक विभाग के महानगर अध्यक्ष हाजी मंसूर खान ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है जिस प्रकार का घटनाक्रम लखनऊ में घटित हुआ वह अत्यंत निंदनीय है विपक्ष का काम ही सरकार की कमियों व गलत नीतियों को उजागर करने का रहता है प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया उपस्थित कांग्रेस जनों ने एक स्वर में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि लगातार लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है अगर उक्त घटनाओं पर रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस जन सड़कों पर उतर कर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उक्त धरने में प्रमुख रूप से मेराज अहमद रिजवी,मोहम्मद कमर रजा,मुमताज,अशोक कुमार मोहम्मद,शकील खलील,अकील खलील,मोहम्मद नावेद,सोनू मियां,मोहम्मदअजीम,पप्पू , दानिश, विवेक, मोहित, कमालू,मोहम्मद सोहराब आका, अब्दुल महमूद, अब्दुल रब, अकरम, अकमल,राहिल, मोहम्मद नासिर, मोहम्मद शानू,मोहम्मद इमरान आदि मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya