अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद पासी के आवाहन पर जिला अनुसूचित जाति कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र द्वारा सरकार द्वारा लगातार बढ़ाई जा रही दैनिक आवश्यक वस्तुओं खाद्य पदार्थ डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दामों के लेकर तहसील सदर तिनकोनिया पार्क में एक दिवसीय दलित व पिछड़ा वर्ग विभाग संयुक्त धरना प्रदर्शन कर थाली व ताली बजाकर विरोध जताया गया
धरने की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राज देव वर्मा ने व संचालन अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष राजित राम कोरी ने किया धरने में उपस्थित नियुक्त प्रभारी अनुसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष राम सागर रावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अच्छे दिनों की सपने भोली भाली जनता को दिखा कर आई थी बुरे दिन थोप कर जाएगी उन्होंने कहा कि देश की जनता से लाल किला जैसे धरोहर छीन कर उद्योग पतियों को देकर देश के गरीबों से उनके मुंह का निवाला छीन कर देश के साथ घाट करने का काम किया है धरने में उपस्थित पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा कि जिस तरह लोकतंत्र की हत्या भाजपा शासनकाल में हो रही है ना कभी हुआ था ना होने की कल्पना की जा सकती है जनता के मन जनता के मन मोह के मुताबिक वह दिन दूर नहीं है जब 2024 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार बनेगी सरकार से जनता का मोहभंग हो चुका है
वहीं पर जिला महासचिव बलराम रावत ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने सरकार बनाया था सरकार ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए उनके बच्चों के शिक्षा जैसे बुनियाद पर वार करने का काम कर रही है जनता जनार्दन इनको माफ नहीं करेगी जिला सचिव अजीत वर्मा ने कहा सरकार के जनविरोधी नीतियों से युवा वर्ग बिल्कुल नाराज है उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगारी के मार से दर-दर भटकने को मजबूर है और समय का इंतजार कर रहा है आने वाले समय में निश्चित ही कांग्रेस की सरकार बनेगी और किसी पार्टी में वह भी साफ नहीं दिख रही है जो भाजपा को प्रास्त कर सके धरने में उपस्थित प्रदेश सचिव प्रदीप कोरी ने कहा आज प्रदेश भर में दलित समाज पर अत्याचार उत्पीडन का मामला इस सरकार में जोरों पर है न्याय मिलने की बात तो दूर है सरकार दलित समाज के दर्द को समझने के बजाय मामला दबाने का प्रयास करती है कदापि कांग्रेस पार्टी ऐसा होने नहीं देगी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला भारती, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप रावत मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश रावत, राकेश यादव, जिला महासचिव बलराम रावत, जिला सचिव अजय राम चंद्र कोरी ने भी अपने बिचार ब्यक्ति किए दलित कांग्रेसी नेताओं ने जिलाधिकारी प्रतिनिधि अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को 6सूत्रिए ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। इस मौके पर बलवंत रावत दुर्गेश चौधरी चंद्रावत राधेश्याम वर्मा आशीष गुप्ता अजीत वर्मा विपिन कुमार विशाल वर्मा अमित गौतम राजित राम राकेश यादव जिला उपाध्यक्ष रामनरेश मौर्य विपिन कुमार रामनरेश योगेंद्र प्रताप सुरेंद्र बहादुर आदि लोग उपस्थित रहे।