अयोध्या। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों में भारी वृद्धि के विरोध में कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में प्रदर्शन कर राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन भेज कर उक्त मूल्यवृद्धि को वापस लेने की मांग की। कांग्रेसजन पार्टी कार्यालय से विरोध जुलूस निकाल कर रिकाबगंज चौराहे तक पहुंचे जहां पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आए नायब तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेसजन प्लेकार्ड लेकर डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि वापस लो, विरोधी भाजपा सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी आदि नारे लगाते रहे। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया प्रदर्शन के पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उ.प्र.कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा भाजपा सरकार डीजल – पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि करके महंगाई बढ़ाने व गरीब एवं मध्यम वर्गीय लोगों के पेट पर लात मारने का काम किया है। एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव,कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,महेश वर्मा,बृजेश सिंह चैहान,वरि.नेता एस पी चैबे,अशोक कुमार सिंह ने कहा भाजपा की सरकार ने जनता को महंगाई अपराध व लूटखसोट के अलावा कुछ नहीं दिया आम जनता को इनके विरुद्ध मुखर होना होगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक,जिला महासचिव वेद सिंह कमल,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक उमेश उपाध्याय,युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव उमर मुस्तफा,ब्लॉक अध्यक्ष अनिल तिवारी,प्रवीण श्रीवास्तव,सविता यादव,खुशबू बानो,अवधेश तिवारी,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,अशोक राय सेवादल उपाध्यक्ष संजय वर्मा,राकेश यादव,मोहम्मद आरिफ,चंद्रभान वर्मा,प्रेम कुमार पांडे,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा,जफर हसन बब्लू,वीरेंद्र सैनी,बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
5