नारेबाजी में पुलिस से हुई नोकझोंक
अयोध्या। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर डीजल-पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन अप्रत्याशित रूप हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एकत्र होकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े इस दौरान“डीजल-पेट्रोल की मूल्यवृद्धि वापस लो वापस लो“ “जनविरोधी विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी“ “नौजवान विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी“ आदि नारे लगाते रहे आगे बढ़ने पर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद एस.पी. सिटी विजय पाल सिंह,नगर कोतवाल नीतीश श्रीवास्तव ने कांग्रेसियों को जबरन रोकने का प्रयास किया जिससे उपस्थित कांग्रेसजनों एवं पुलिस बल से झड़प हुई इससे आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। इसके पूर्व उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार लॉकडाउन के पिछले तीप माह के दौरान डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाने के साथ-साथ इनके कीमतों में भी बार-बार अनुचित बढ़ोत्तरी करके देश के नागरिकों को महंगाई के गर्त में धकेल कर इस महामारी के दौर में एक और परेशानी में डाल दिया कांग्रेस पार्टी आम आदमी की इस पीड़ा को देखते हुए जनहित की आवाज़ लगातार उठती रहेगी और भाजपा की सरकार यह न समझे की गलती न करे कि उनके इस तानाशाही रवैये से कांग्रेस के कार्यकर्ता डर जाएंगे। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया इस अवसर पर चार सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी के माध्यम से भेजा गया। उन्होंने बताया एक जुलाई को जनपद की सभी तहसीलों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन व 4 जुलाई को समस्त ब्लॉकों पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी कर के आम जनता को भीषण महंगाई से राहत दिलाने की मांग की जाएगी। जिसके लिए जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं,पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजकुमार मौर्य,शिवपूजन पाण्डेय,अनिल तिवारी,रिद्धि निषाद,हरिपाल वर्मा,सेवादल जिला अध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,अनुसूचित जिलाध्यक्ष राम सागर रावत,लाल मोहम्मद,बृजेश रावत,मोहम्मद अहमद टीटू,नंदकुमार सोनकर,अब्दुल हकीम,दिनेश यादव,अनंतराम सिंह,मंशा राम यादव,उमेश उपाध्याय,शिव कुमार गुप्ता,श्रीनिवास शास्त्री,विनोद यादव,धर्मवीर दूबे,रामचरित्र मौर्या,शैलेंद्र पाण्डेय,शैलेश मौर्या,रंजीत यादव,शरद यादव,शैलेंद्र यादव यादव,चंचल सोनकर,अमरजीत रावत,इंद्र मोहन यादव,गब्बर यादव,राकेश यादव गुड्डू,प्रमोद यादव,अजय यादव,नीरज यादव,आकाश यादव,राजित राम आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।