– भाजपा सरकार ने महामारी में आम आदमी को किया बेहाल : राजेन्द्र प्रताप
अयोध्या। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल-पेट्रोल के मूल्यों में भारी वृद्धि को लेकर जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में सिविल लाइन स्थित पेट्रोल पंप पर जोरदार प्रदर्शन करके डीजल-पेट्रोल के दामों में भारी वृद्धि पर आक्रोश जताकर बढ़े दामो को वापस लेने की मांग की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2014 में जब 45 व 55 में डीजल-पेट्रोल का दाम था तब यही भारतीय जनता पार्टी के लोग कांग्रेस के विरोध में नंगा नाच करते थे आज जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी कमी है तब डीजल-पेट्रोल के दाम 90-100 रूपये प्रति लीटर पहुंच रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के लोग इसे जायज ठहरा रहे हैं पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में भारी वृद्धि से आवश्यक खाद्य सामग्री के भी दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है आज सरसों के तेल व रिफाइंड तेलों का दाम 170-160 रूपये प्रति लीटर है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा साल भर में 26 रूपये पेट्रोल वह 24 रूपये डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इस महामारी में आम आदमी को बेहाल किया है कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे एकजुटता के साथ जन-जन में इनके कर्मों को उजागर करें। प्रदेश सचिव सुनील पाठक ने कहा आम आदमी इस महामारी में कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त है और ऐसी नाकारा भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार है। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने कहा पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि एवं अभूतपूर्व आर्थिक मंदी,व्यापक बेरोजगारी,भत्तों में कटौती व खत्म होती नौकरियों तथा आसमान छूती कीमतों के बोझ के तले दबे लोगों की आवाज इस गूंगी बहरी सरकार तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जन अभियान प्रारंभ किया है जिसमें जनता जनार्दन का सहयोग अपेक्षित है।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संगठन प्रभारी रामनरेश मौर्य,अब्दुल हकीम,उमेश उपाध्याय,शरद शुक्ला,बृजेश रावत,राम सागर रावत,शैलेन्द्र पाण्डेय,मनीष सिंह,आशुतोष सिंह,विनोद यादव,प्रभात यादव,राम चरित्र मौर्य, वेद सिंह कमल,हरे कृष्ण गुप्ता,रूद्र प्रताप सिंह रिशु,आशीष गुप्ता,बलबीर सिंह कोरी,केसरी कुमार मिश्रा,बसंत मिश्रा,आशुतोष शांडिल्य,दिनेश चौधरी,पंकज सिंह,लाल मोहम्मद,संदीप यादव रिशु,डॉ राजकुमार मौर्य,डॉ विनोद गुप्ता, राहुल यादव,अलाउद्दीन,सुशील यादव,आशुतोष पाण्डेय,अताउल्लाह शाह,सुरेश यादव,राजित राम कोरी,बलवंत रावत,शिवम यादव ,सावन शर्मा,सुरजीत,राहुल मौर्या आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।