अयोध्या। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव/उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के निर्देशानुसार महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के तहत रिकाबगंज में सुनील पाठक की अगुवाई में शिविर लगाकर तीन दिनी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया काफी संख्या में लोगों ने सिविल में पहुंचकर हस्ताक्षर कर अपना विरोध जताया हस्ताक्षर शिविर में पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री भी शामिल होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया उक्त अवसर पर श्री खत्री ने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार देश की जनता पर तरह तरह के टैक्स लगाकर उनकी कमर तोड़ने पर जुटी हुई है जिसका ताजा उदाहरण बिजली के मूल्यों में की गई भारी वृद्धि है उन्होंने कांग्रेस जनों का आह्वान किया कि वह जनता के बीच जाकर इनकी कमी को उजागर करें। प्रवक्ता शरीफ ने बताया 3 दिन तक हस्ताक्षर अभियान चलाकर जन समर्थन जुटाया जाएगा तत्पश्चात हस्ताक्षर युक्त पत्रक प्रदेश कार्यालय भेजा जाएगा। उन्होंने बताया 9 सितंबर को कांग्रेसजन अजमल खलील की अगुवाई में अंगूरी बाग में व 10 सितंबर को अवधेश तिवारी की अगुवाई में नाका पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।उक्त कैंप में प्रमुख रुप से प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,वरि.नेता शैलेन्द्र मणि पाण्डेय सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय,प्रवीण श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह सैनिक,हर्ष शर्मा,शहजादे साजिद खान,रिशु यादव,हरिश्चंद्र विश्वकर्मा आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad INCIndia बिजली दरों में बढ़ोतरी विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …