अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उन्नाव रेप पीड़िता एवं उसके वकील के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष रामदास वर्मा व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक के नेतृत्व में भगवान राम की कुलदेवी मां बड़ी देवकाली मंदिर प्रांगण में हवन पूजन कर पीड़िता एवं उसके वकील के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। कांग्रेसी नेताओं ने हवन पूजन के पश्चात संयुक्त बयान में कहा कांग्रेस पार्टी जुल्म और ज्यादती के खिलाफ उन्नाव रेप पीड़िता को इंसाफ मिलने तक यह लड़ाई जारी रखेगी! कांग्रेसजनों ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया इतने बड़े जघन्य मामले में जब सरकार लीपापोती कर रही है तो इससे स्पष्ट हो गया अपराध का फर्जी आंकड़ा प्रस्तुत करने के लिए सैकड़ों मुकदमे लिखे ही नहीं जा रहे हैं। जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया इस अवसर पर हवन पूजन करने वाले प्रमुख लोगों में एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ,जिला उपाध्यक्ष शीतला पाठक, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान ,हरीश पाठक, खेल प्रकोष्ठ के विजय यादव, युवक कांग्रेस के करन त्रिपाठी ,पंडित जमुना तिवारी ,नंद कुमार सोनकर, बीडीसी सदस्य रामनाथ भारती, मंसाराम यादव, देवकाली वार्ड अध्यक्ष अखिलेश गौतम आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
उन्नाव रेप पीड़िता के स्वास्थ्य लाभ हेतु कांग्रेसियों ने किया हवन पूजन
10
previous post