-मुख्य राजस्व अधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन
अयोध्या। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाद की कमी को लेकर बदहाल किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल की अगुवाई में कचहरी के पास प्रदर्शन किया जहां नगर कोतवाल द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ घेराबंदी किए जाने पर मौके पर पहुंचे मुख्य राजस्व अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में किसानों की परेशानी देखते हुए अभिलंब उन्हें खाद उपलब्ध कराने की मांग की गई अन्यथा किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी गई।
इसके पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील पाठक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा किसानों की दोगुनी आमदनी की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज बुवाई के समय उन्हें पैसे देने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है खादो की कालाबाजारी हो रही है अपनी बर्बादी से चिंतित किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं और सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर अपनी झूठी वाहवाही लगी है किंतु कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के हित में संघर्ष करते रहेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह, रामनरेश मौर्य, महामंत्री विजय पांडे कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम राजीव गांधी पंचायती राज के अध्यक्ष छबि लाल यादव बलवीर कोरी दिनेश चौधरी लाल मोहम्मद प्रेम पांडे श्रीमती नीलम कोरी मंसाराम यादव तेजबली पांडे अमरीश पांडे राजकुमार मौर्य, शैलेंद्र विक्रम सिंह राजदेव वर्मा, अनंतराम सिंह विशाल वर्मा, नीरज शर्मा, शत्रुघ्न प्रसाद, अर्जुन यादव, शिवा यादव अमरजीत, रावत राजेश तिवारी बाबा, राम बक्श रावत, विश्व प्रकाश मिश्रा रघुनाथ आदि थे।