महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मोदी सरकार की सारी नीतियां उद्योगपतियों और प्रधानमंत्री के मित्रों के हितों में बनाई जाती है :अखिलेश यादव

अयोध्या। महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का धरना प्रदर्शन सदर तहसील के सामने तिकोनिया पार्क में संपन्न हुआ। सदर तहसील पर भारी संख्या में इकट्ठा कांग्रेसियों ने जब कलेक्ट्रेट की तरफ कूच किया तो पुलिस ने जबरन उन्हें रोका और जिला अध्यक्ष समेत तमाम कांग्रेसियों को घसीटते हुए पुलिस की गाड़ी में ले गए और पुलिस लाइन में काफी देर तक बंधक बनाकर रखा। इससे पूर्व हुए धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया।
जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार को पूजी पतियों की सरकार बताते हुए कहा कि सरकार की सारी नीतियां उद्योगपतियों और प्रधानमंत्री के मित्रों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। इस सरकार को गरीब ,मजदूर ,नौजवान, महिला तथा छात्रों के हितों से कोई मतलब नहीं रह गया है।

जिला अध्यक्ष श्री यादव ने कहा भाजपा विपक्ष की हर आवाज को दबाने के लिए किसी भी हद तक गिरने को तैयार है । वह नौजवानों को रोजगार नहीं दे पा रही वही जो सरकारी नौकरियां थी उन में कटौती करने का कार्य कर रहे, अग्निवीर जैसी हास्यप्रद परियोजनाएं लाकर केंद्र की सरकार यह साबित कर रही कि उसे नौजवान और किसानों से कोई लगाव नहीं है। एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह तथा अशोक सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी के राज में समाज का कोई भी वर्ग सुखी नहीं है कमरतोड़ महंगाई से आम आदमी के घर का बजट बिगड़ गया है।

इसे भी पढ़े  डोगरा रेजीमेंट सेंटर में 5 से 18 अगस्त तक होगी अग्निवीर भर्ती रैली

संचालन कर रहे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा दूध, आटा ,दही, स्टेशनरी के समान आदि दैनिक जरूरतों पर जीएसटी लगाकर सरकार ने न केवल महंगाई बढ़ाई बल्कि आम आदमी को महंगाई के भारी बोझ तले दबाने का काम किया।
प्रदेश प्रवक्ता गौरव तिवारी वीरू ने कहा व्यापारियों के लिए भाजपा द्वारा जो जटिल टैक्स प्रणाली लाई गई है उससे छोटे तथा मध्यमवर्ग का व्यापार चौपट होने की कगार पर आ गया है।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने तहसील प्रांगण के सामने जिला अध्यक्ष तथा कांग्रेसियों पर आज के प्रदर्शन के दौरान किए गए पुलिसिया अत्याचार की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा यह सरकार ऊपर से लेकर निचले स्तर तक अपने विरुद्ध उठी हर आवाज को तानाशाही तरीके से दबाने का कार्य कर रही।

धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा , पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र प्रताप सिंह ,अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ,भगवान बहादुर शुक्ला, डॉ राजकुमार मौर्य, अब्दुल हकीम, रामसनेही निषाद राज देव बर्मा ,आशीष गुप्ता , रामेंद्र त्रिपाठी ,राम सागर रावत, मोहम्मद आरिफ, अनिल तिवारी ,अमरीश कुमार पांडे ,राम बहादुर सिंह, रामनरेश मौर्य ,रामकरन कोरी, इंद्रोहन यादव युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी ,विजय पांडे ,भीम शुक्ला ,दिनेश कुमार शुक्ला ,राजकुमार तिवारी ,शिव कुमार शुक्ला ,पारसनाथ यादव ,बृजेश रावत, रणविजय सिंह ,सभाजीत यादव, राम अभिलाष पांडे, अशोक कनौजिया, चंद्रपाल चतुर्वेदी, दयावती, उमेश उमेश उपाध्याय, रोहित यादव, द्वारिका पांडे आदि सम्मिलित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya