अयोध्या। घरेलू रसोई गैस के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला के नेतृत्व में केंद्र सरकार के विरोध हेतु कार्यकर्ता पहले तो कमला नेहरू भवन एकत्रित हुए फिर वहां से रिकाबगंज चौराहे पर पहुंचकर विरोध स्वरूप सिलेंडर रखकर चौराहे पर बैठ गए। मामले को देखकर नगर कोतवाल अपने साथ पुलिस बल लेकर रिकाबगंज चौराहा पहुंच गए और कार्यकर्ताओं से अपना धरना समाप्त करने की अपील की, परंतु कार्यकर्ता सक्षम प्रशासनिक अधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देने की बात पर अड़े रहे। तत्पश्चात एसडीएम रिकाबगंज चौराहा पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लेकर उनके धरने को समाप्त कराया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद शुक्ला ने कहा कि देश भर में बढ़ रही महंगाई से आम नागरिक त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। एक के बाद एक रोजमर्रा के जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उसमे गैस के दाम बढऩे से मध्यमवर्गीय परिवारों को बहुत परेशानी होती है। लगातार बढ़ती हुई महंगाई पर लगाम लगाने में केंद्र सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। युवा कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि जनमानस की पीड़ा समझते हुए बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रित करने के उपाय तुरंत किए जाएं।
जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने कहा कि घरेलू गैस सिलेण्डर के दामों में 150 रुपये की वृद्धि करना समझ से परे है, क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में भारी कमी हुई है। इसके बाद भी सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों को परेशान करके रख दिया है। कहा कि ऐसे में सरकार को बढ़े हुए मूल्य को वापस लेना होगा।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से एनएसयूआई नेता शैलेश शुक्ला, प्रदेश सचिव रणजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष आरिफ आब्दी, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका चौहान, जिला महासचिव दीपांशु तिवारी, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष बिलाल अंसारी, गोसाईगंज विधानसभा अध्यक्ष राजदेव वर्मा, मिल्कीपुर विधानसभा अध्यक्ष अमरनाथ पांडे, रुदौली विधानसभा अध्यक्ष राम आशीष तिवारी, करण त्रिपाठी, आशीष गुप्ता, सौरभ सिंह, सावन शर्मा, अनुभव जायसवाल, शोभित शुक्ला, सैय्यद फजले, शुभम तिवारी,नीरज गौड़, रवि चौधरी, शुभम कुमार, शिवा यादव, फैसल अंसारी ,आदिल कुरैशी,अरूण निषाद, रवि गुप्ता, दीपांशु साहू,दीपक पांडेय, फिरोज अंसारी, धर्मेंद्र सिंह फास्टर,अकमल सलमानी,वसीम अकरम, शुभम समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad घरेलू गैस मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …