अयोध्या। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी नववर्ष 2020 के प्रथम दिन की शुरुआत कांग्रेसजनों ने जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में शहर में स्थित सिविल लाइन गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा,कचेहरी के बगल स्थित राजकीय शहीद उद्यान में अमर शहीद राम प्रसाद बिस्मिल,अमर शहीद अशफाक उल्ला खान ,अमर शहीद रोशन सिंह,अमर शहीद राजेन्द्र लाहिड़ी की प्रतिमा एवं नगर महापालिका के प्रांगण में स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस जी,सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमाओं की सफाई कर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर किया। उपस्थित कांग्रेसजनों ने देश के इन महान महापुरुषों को सादर प्रणाम व नमन कर इनके द्वारा बताए गए सदमार्ग पर चलने का प्रण लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,पूर्व ज़िला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पूर्व विधायक माधव प्रसाद,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,सेवादल जिलाध्यक्ष हरे कृष्णा गुप्ता,महिला जिलाध्यक्ष मधुपाठक,उमेश उपाध्याय, खेलकूद प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विजय यादव, छविराज यादव,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंशाराम यादव,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर,अमरजीत रावत,रामचरित्र मौर्या,चंचल सोनकर,प्रभात यादव,बलबीर कोरी,शैलेश मौर्या,राजेश कोरी,नीरज यादव,शशि श्रीवास्तव आदि कांग्रेसजन मौजूद रहे।
13
previous post