अयोध्या। उन्नाव की बेटी के साथ हुए क्रूरतम हृदय विदारक घटना के दोषियों को फांसी की सजा देने एवं बेटी को श्रद्धांजलि देने हेतु कांग्रेसियों ने बलदेव प्लाजा से रिकाबगंज चौराहे तक जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष सुनील पाठक के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेसी उन्नाव की बेटी को निःशब्द श्रद्धांजलि“ एवं “बेटी के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो“ प्ले कार्ड भी लिए हुए थे कैंडल मार्च समाप्ति के उपरांत कांग्रेसजनों ने उन्नाव की बेटी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से शोक संतप्त परिजनों को साहस और शक्ति प्रदान करने की कामना की और एक स्वर में उपरोक्त स्तब्ध कर देने वाली अमानवीय हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस नेताओं ने कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा एक बेटी के साथ कुछ माह पूर्व रेप होता है और आरोपी द्वारा बिटिया को जला देना उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति स्वयं बयां करता है उपस्थित सभी लोगों ने मांग की तत्काल कानून बनाकर ऐसी घटनाओं के दोषियों को बिना देर किए फांसी पर लटका देना चाहिए ताकि भविष्य में दिन प्रतिदिन हो रही इस तरह की हैवानियत को रोका जा सके। उपरोक्त मार्च में प्रमुख रूप से राजेंद्र प्रताप सिंह,माधव प्रसाद,चेतनारायण सिंह,मोहम्मद शरीफ,वेद सिंह कमल,बृजेश सिंह चौहान,सुरेंद्र सिंह सैनिक,छवि राज यादव,सुनीता निषाद,सविता यादव,उमेश उपाध्याय,मोहम्मद अहमद टीटू,मंसूर खान,अब्दुल हकीम,कवीन्द्र साहनी,हाजी मुमताज,श्री नाथ सिंह,अजीत वर्मा,विजय पांडेय,कमलेश यादव,श्री निवास शास्त्री,अवनीश वर्मा,विजय पाण्डेय,आकाश पटेल,नीरज यादव,प्रभात यादव,अमरजीत रावत,रामकरन कोरी,अमित कोरी,भीम शुक्ला,आशीष मिश्र,डॉ गंगाराम यादव,रामचरित्र मौर्या,ताज मोहम्मद,मंशा राम यादव,प्रेम कुमार पांडेय,अवधेश तिवारी,चंचल सोनकर,अजमल खलील,चांद अंसारी,मतीउल्ला, रुखसार अहमद खां, इमरान अंसारी,विवेक शर्मा,मेराजुल हक,ज़ियाउल हक,नीरज यादव,बुद्ध प्रकाश श्रीवास्तव आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।
46