अयोध्या। राठ हवेली के राम प्रसाद बिस्मिल वार्ड स्थित वर्षों से बदहाल पड़े जवाहरलाल नेहरू पार्क के निर्माण व विकास के लिए कांग्रेसजनों ने शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव आरिफ आब्दी के नेतृत्व में दुकानदारों से एक-एक रुपए मांगी भीख। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम से शहर के हृदय स्थली बना पार्क वर्षों से है उपेक्षित कूड़ाघर व गंदगी का अड्डा बनकर रह गया उपरोक्त पार्क पूर्व में भी कई बार उक्त पार्क की साफ-सफाई कर व्यवस्थित किए जाने हेतु कांग्रेसजन प्रदर्शन कर नगर निगम को सौंप चुके है ज्ञापन परंतु नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि पार्क के साफ-सफाई व विकास के लिए उपलब्ध नहीं है धनराशि इसी के विरोध में कांग्रेसजनों ने बाजार के दुकानदारों से भीख मांग कर एकत्रित की धनराशि सौंपेंगे नगर निगम को। उपरोक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र मणि पाण्डेय,पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस शरद शुक्ला,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी,जिला सचिव बृजेश रावत,महानगर उपाध्यक्ष श्रीनिवास शास्त्री,महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस रिशु यादव,पूर्व मनरेगा चेयरमैन डॉ विनोद गुप्ता,चंचल सोनकर,महानगर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग फिरोज अंसारी,शिवम पांडेय,वसीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad दूकानदारों से मांगी भीख बदहाल पार्क राठ हवेली
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …