-पार्टी को नए क्लेवर देने के लिए संगठन का किया जाएगा पुनर्गठन,काम करने वालों को मिलेगी प्राथमिकता
अयोध्या। कांग्रेस पार्टी महंगाई ,बेरोजगारी, बिजली के स्मार्ट मीटर की लूट, बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ अत्याचार तथा सांप्रदायिकता के विरोध में शीघ्र ही उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करेगी। उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सत्यनारायण पटेल ने कमला नेहरू भवन में अयोध्या, अंबेडकर नगर ,आजमगढ़ ,मऊ जनपद के प्रमुख कांग्रेस जनों के बीच कहीं ।
उन्होंने कमेटियों के भंग होने पर कहा पार्टी को नए क्लेवर देने के लिए संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा, जिसमें काम करने वालों को प्राथमिकता मिलेगी ।हमें ऐसे लोगों का पर्यवेक्षण करना है और उसकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को देनी है । राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने कहा इसी हफ्ते विधानसभा घेराव की तिथि घोषित हो जाएगी जिसमेंउन्होंने प्रत्येक जिले से भारी से भारी संख्या में लोगों को अपने उपस्थिति दर्ज करने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया संचालन महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने किया । कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने जानकारी देते हुए बताया इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंहने बुके भेट कर राष्ट्रीय सचिवका स्वागत किया।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने बताया राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने चारों जिलों के नेताओं से अलग-अलग भेंट करके संगठन के पुनर्गठन के संबंध में चर्चा की। कांग्रेस नेताओं ने उनसे मिलकर संगठन के पुनर्गठन के संबंध में अपनी बातों से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद, महामंत्री ओमप्रकाश ओझा, मनोज गौतम ,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह ,रामदास वर्मा ,अनिल सिंह, प्रदेश सचिव मोहम्मद अनीस, रामसागर रावत, राम अवध पासी ,महिला अध्यक्ष रेनू राय ,युवा कांग्रेस अध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी ,फ्लावर नकवी ,अनिल तिवारी, करन त्रिपाठी,रामेंद्र मोहन मिश्रा ,पंकज सिंह, भीम शुक्ला, शिवपूजन पांडे ,संजय तिवारी, राहुल मौर्य, दिनेश चौधरी, आजाद रावत ,अंबेडकर नगर जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा ,आजमगढ़ कांग्रेस के नेता सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, शाह आलम, प्रदीप निषाद अनंत राम सिंह, अजीत वर्मा, प्रवीण श्रीवास्तव, आरिफ राजकुमार मौर्य, यूनिक वर्मा, अनंत राम सिंह, प्रदीप निषाद, रोहित यादव आदि मौजूद रहे।