कहा सत्ता में आयी कांग्रेस तो होगी पुरानी पेंशन की बहाली
अयोध्या। कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ के नवनियुक्त महामंत्री रामनुज तिवारी ने शाने अवध में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि कांग्रेस शिक्षकों के हक हकूक की लडाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में शिक्षक हित के उल्लेखनीय कार्य किये गये थे यदि कांग्रेस सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन बहाली सहित पांच बिन्दुओं पर कार्य किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा माध्यमिक शिक्षकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिसमें शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की गई ,माध्यमिक शिक्षकों को राजकोष से वेतन देने की व्यवस्था की गई ,राजकोट से ही पेंशन भुगतान की व्यवस्था कराई गई, शिक्षक चयन बोर्ड का गठन कराया गया ,शिक्षकों को नियमों में संशोधन कर वरिष्ठ शिक्षकों को प्रधानाचार्य नियुक्त किए जाने की व्यवस्था की गई! उन्होंने कहा हमारी लड़ाई आगे जो निर्धारित की गई है वह शिक्षक प्रकोष्ठ के बैनर तले लड़ी जायेगी जिसमें तदर्थ शिक्षकों के नियमितीकरण की नीति निर्धारित किए जाने की आवश्यकता है ,पुरानी पेंशन की बहाली की जाए ,जूनियर हाई स्कूल स्तर तक मान्यता प्राप्त विद्यालयों को अनुदान सूची पर लिया जाए ,शिक्षकों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाए, भविष्य में वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को सामान विद्यालय की श्रेणी में किया जाए ,उपर्युक्त मांगों को लेकर शीघ्र ही कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ सड़कों पर उतर कर देश एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह , प्रदेश सचिव सुनील पाठक, जिला उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक मौजूद रहे।