अयोध्या। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर शुरू हुए किसान जन जागरण अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में सोवार से गांव में जाकर किसानों से किसान मांग पत्र भरने का काम शुरू किया गया जिसके तहत एक फार्म किसान की बात एवं दूसरा फार्म किसान मांग पत्र भराया जा रहा है जिसमे खेती से जुड़ी मुख्य समस्याओं के बारे में उनसे जानकारी ली जाती है व किसानों को उनकी उपज की लागत से कम दाम मिलने की बात,आवारा पशुओं से परेशान ,पराली की समस्या,गन्ने के मूल्यों का समय से भुगतान होने की जानकारी,धान के दाम से संतुष्ट हैं कि नहीं धान की खरीद सही हो रही कि नहीं आदि की जानकारी करते हुए फार्म को भरा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मसौधा ब्लाक के ग्राम बिरौली में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया तथा पूरा ब्लॉक के ग्राम तकपुरा में उक्त कार्यक्रम की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने किया प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया इस अवसर पर ग्राम बिरौली में 266 किसानों ने एवं ग्राम तकपुरा में 196 किसानों ने फार्म भरा।
कांग्रेस ने शुरू किया किसान जनजागरण अभियान
22
previous post