अयोध्या। जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आर्थिक मंदी, महंगाई ,बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं को लेकर 10 दिवसीय अभियान की शुरुआत कचहरी फैजाबाद में अधिवक्ताओं के बीच पर्चे बांटकर भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों को लामबंद करने की कोशिश शुरू की। पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने उक्त जानकारी देते हुए बताया जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पाठक की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कचहरी में पर्चे बांटे ,इन पर्चो में बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई, किसानों पर हो रहे अत्याचार, बदहाल अर्थव्यवस्था, आरसीए पर कांग्रेस का पक्ष लिखा हुआ है। पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा सरकार के हालत को आर्थिक आपातकाल करार देते हुए इनके विरुद्ध संघर्ष तेज करने पर बल दिया। इस अवसर पर ब।र एसोसिएसन महामंत्री नवीन मिश्रा ,पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ,पीसीसी सदस्य ब्रिजेस सिंह चौहान, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह लल्ला, अब्दुल हकीम, कृष्नमोहन सिंह दद्दू, आदि प्रमुख लोग रहे।
जन समस्याओं को लेकर लेकर कांग्रेस का शुरू हुआ अभियान
18
previous post