अयोध्या। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में भाजपा सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली मूल्यों के विरोध में जनसमर्थन हेतु चलाए जा रहे जन हस्ताक्षर अभियान के क्रम में अंगूरीबाग में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अजमल खलील द्वारा शिविर लगाकर लोगों से हस्ताक्षर करवा कर उनका समर्थन हासिल किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया 3 घंटे के कार्यक्रम में 348 लोगों ने हस्ताक्षर कर बढ़े बिजली मूल के विरोध में अपना विरोध दर्ज किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने कहा भाजपा की सरकार ने आम जनता पर तरह तरह के टैक्स लगाकर व आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ाकर लोगों पर महंगाई का बोझ डाला है कांग्रेस पार्टी उसका जवाब जन सहयोग से सड़क पर उतर कर देगी। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय, फ्लावरनकवी,मोहम्मद अहमद टीटू,हाजी शकील,इश्तियाक, रंजीत सोनकर,मोहम्मद रुखसार, नफीस,इसरार ठेकेदार आदि लोग मौजूद रहे।
7
previous post