अयोध्या। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली के दामों में भी बढ़ोत्तरी के विरोध में महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के क्रम में अंतिम दिन नाका मुजफ्फर उपाध्याय अवधेश तिवारी द्वारा शिविर लगाकर सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर कराकर समर्थन लिया गया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ के अनुसार हस्ताक्षर कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक,एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चौहान,चंचल सोनकर,प्रेम कुमार पाण्डेय,ज्ञान प्रकाश शर्मा सहित कई लोग शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने बिजली वृद्धि के विरूद्ध चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में भारी संख्या में जन सामान्य द्वारा हस्ताक्षर कर समर्थन दिए जाने पर आभार जताते हुए कहा कांग्रेस पार्टी आमजन के हित के लिए हरदम संघर्ष के लिए तैयार है और जन विरोधी भाजपा सरकार को बेनकाब करती रहेगी।
विद्युत मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
27
previous post