अयोध्या। उन्नाव बलात्कार मामले में सत्ताधारी पार्टी के एक बाहुबली विधायक के जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने वाली उन्नाव की बेटी और उसके परिवार के साथ जो निर्मम अत्याचार हुआ है और इस मामले में की गई प्रशासनिक लीपापोती और मिलीभगत के चलते उत्तर प्रदेश का एक-एक नागरिक आक्रोशित है अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी की अगुवाई में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलों के कांग्रेस जन लगातार उपरोक्त घटना के विरोध में आंदोलनरत हैं इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में 3 अगस्त से 6 अगस्त तक पांच बिंदुओं पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा जाएगा। जिलाध्महानगर कांग्रेस कमेटी ने हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम की रिकाबगंज में शुरूआत करते हुए आम जनता से उनका सहयोग मांग कर हस्ताक्षर करवाए उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि कांग्रेस की 5 मांगों पर जनता का सहयोग मांगा है जिनमें 1- उन्नाव की बेटी व उसके वकील के उच्चस्तरीय इलाज की व्यवस्था,2- कुलदीप सिंह सिंगर को तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया जाए,3- पीड़ित परिवारों को तत्काल 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी जाए,4- पीड़िता के चाचा को तत्काल 1 महीने के लिए परोल पर रिहा किया जाए,5- महिलाओं पर हिंसा के खिलाफ पुलिस और न्यायिक व्यवस्था में सुधार के लिए विशेष आयोग गठित किया जाए! हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने सभी पदाधिकारियों से लोगों के बीच जाकर अधिक से अधिक संख्या में हस्ताक्षर कराने का आह्वाहन करते हुए उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाने की अपील की। जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने समस्त जिला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्षों से अपने अपने ब्लॉकों में हस्ताक्षर अभियान को निर्धारित तिथि के अंदर करने हेतु निर्देशित किया!आज चले हस्ताक्षर अभियान में 354 लोगों ने हस्ताक्षर कर कांग्रेस पार्टी की मांगों को अपना समर्थन दिया प्रवक्ता ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के क्रम में दिनांक 4 अगस्त को देवकाली वार्ड में कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक व जिला उपाध्यक्षध्प्रवक्ता शीतला पाठक,बेनीगंज में पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ व उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद टीटू, अवधपुरी में अनुसूचित जाति उपाध्यक्ष नंद कुमार सोनकर व मोहम्मद नौशाद,रीडगंज में मंशा राम यादव व मोहम्मद दानिश जिया, अमानीगंज में संतोष गौड़ व बंशीधर दुबे,दर्शन नगर में पीसीसी सदस्य महेश वर्मा,अमानीगंज पीसीसी सदस्य उपेंद्र सिंह लल्लू व जिला महामंत्री विजय पांडेय की अगुवाई में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।आज हुए हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से एआईसीसी सदस्य केके सिंहा,उग्रसेन मिश्रा,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान,महासचिव अकबर अली मेजर,महासचिव वेद सिंह कमल,महानगर उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह मधुर,सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश मृत्युंजय श्रीवास्तव,अहमद अली,महंत जय मंगल दास,सुरेंद्र सिंह सैनिक,अशोक कुमार राय,मिस्बाहउल,अनंतराम सिंह,आनंद तिवारी,जफर हसन बब्लू,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजनों मौजूद रहे।
उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
32
previous post