-झूठ बोलकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा को करना होगा बेनकाब : वीरेन्द्र चौधरी
रुदौली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष पूर्वांचल वीरेंद्र चौधरी के अयोध्या जनपद प्रथम आगमन पर जनपद की सीमा रानीमऊ चौराहा निर्मल कुटिया पर रुदौली क्षेत्र के प्रत्याशी रहे पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला की अगुवाई में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत फुल माला पहना स्वागत किया।
स्वागत से अभिभूत वीरेंद्र चौधरी इन लोगों को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी को नए सिरे से मजबूत बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर सभी वर्गों के लोगों को जोड़ना होगा जिसके लिए कांग्रेस शासन में किए गए काम उन्हें याद दिलाना होगा और झूठ बोल कर लोगों को गुमराह करके सत्ता हथियाने वाली भाजपा सपा को बेनकाब करना होगा उन्होंने पंडित दयानंद शुक्ला को एक कर्मठ निष्ठावान कार्यकर्ता बताते हुए उनका आभार जताया
पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला ने कहा कांग्रेस के लिए चुनौतीपूर्ण समय में वीरेंद्र चौधरी ने विधानसभा चुनाव जीतकर जताया कि उनका काम उनका क्षेत्र के लोगों से कितना लगाव था आज सभी को वीरेंद्र चौधरी के कामों से प्रेरणा लेकर अपने अपने क्षेत्र में काम करना चाहिए जिससे आने वाले समय में पुन कांग्रेस पार्टी का झंडा फहराया इस अवसर पर श्री शुक्ल ने श्री चौधरी को प्रतीक चिन्ह भेंट किया स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमानंद शुक्ला रंगीलाल अजय कुमार शुक्ला शिव कुमार मौर्य अमित शुक्ला रौनक यादव सुरेश चंद तिवारी लंकेश यादव रिंकू पांडे आदि मौजूद थे।
शिव करन सिंह के निधन पर जताया शोक
अयोध्या। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष विधायक वीरेंद्र चौधरी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह के बड़े भाई शिव करन सिंह के निधन पर फैजाबाद स्थित उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की श्री चौधरी के साथ जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव महानगर अध्यक्ष वीर सिंह कमल पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला भी थे इस अवसर पर उनके छोटे भाई पेट्रोल पंप स्टेशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।