कांग्रेस पार्टी करेगी संविधान बचाओ, संकल्प सम्मेलन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हुई कांग्रेस पार्टी,  16 अक्टूबर को आयोजित होगा पार्टी का सम्मेलन

मिल्कीपुर। चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी भी सक्रिय हो चुकी है। मिल्कीपुर में लगातार बैठकों का दौर जारी है, रविवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद मिल्कीपुर के कुमारगंज बाजार पहुंचे जहां पर उन्होंने 16 अक्टूबर को होने वाले संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, तथा मिल्कीपुर पेट्रोल पंप स्थिति कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आगामी कार्यक्रम में करीब 10 हजार की भीड़ जुटाने का लक्ष्य हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होगा वहां यह कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, पुलिस प्रशासन एवं अधिकारी बेलगाम है, उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता यदि किसी काम के लिए जाते हैं तो उनसे भी दलाली मांग ली जाती है। संविधान खतरे में है जिससे आम जनता भी आज खतरे में है। लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है, सम्मेलन के माध्यम से हम जनता को जगाना चाह रहे हैं यह सरकार धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बरगला रही है। लेकिन अयोध्या की जनता जागरूक हो चुकी है जिस तरीके से अयोध्या में अत्याचार किया गया राम मंदिर के नाम पर ट्रस्ट बनाया गया और जमीन का घोटाला किया गया, लोगों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया जिसका जवाब यहां की जनता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराकर दे दिया है।

इसे भी पढ़े  गुरु पूर्णिमा पर रामनगरी में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

मिल्कीपुर विधानसभा मीडिया प्रभारी संजय तिवारी ने बताया कि संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन की तैयारी में प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने आज ब्लॉक अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने 16 अक्टूबर को होने वाले सम्मेलन को सफल बनाने के लिए किसानों, मजदूरों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है। विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बृजेश रावत ने विभिन्न गांवों में लोगों से संपर्क कर सम्मेलन में भाग लेने की अपील की।

उन्होंने कहा, “यह सम्मेलन हमारे संविधान की रक्षा के लिए आयोजित किया जा रहा है। हम इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में भाग लेने के लिए आमजन से अपील करते हैं। बैठक में अमानीगंज ब्लाक के प्रभारी प्रदेश महासचिव अमरेंद्र प्रताप मल्य, मिल्कीपुर ब्लाक के प्रभारी शिवपूजन पांडे, मिर्जा सहने आलमबेग, विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बृजेश रावत, अमानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष तेजबली पांडे, मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत पांडे, गंगाराम यादव, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दिनेश शुक्ला, नगर पंचायत अध्यक्ष कुमारगंज विकास सिंह विकी, शेर बहादुर दुबे, जिला उपाध्यक्ष अमरीश पांडे, राम अवध, फूलचंद यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya