अयोध्या। लाकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरो की घर वापसी के दौरान इनकी प्यास बुझाने के लिए कॉंग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग सामने आया है। जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग अजमल खलील की अगुवानी में देवकाली बाईपास ओवरब्रिज के नीचे से होकर गुजरने वाली बसो को रोक कर उनमें सवार प्रवासी मजदूरो को फल बिस्किट पानी की बोतल व मास्क का वितरण कर उनका कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा, एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा अल्पसंख्यक विभाग के ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुशीर उर्फ चाँद, प्रवक्ता नौशाद आलम, ज़िला सचिव शहंशाह उर्फ शानू, राहील खलील आदि मौजूद रहे। इस दौरान अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अजमल खलील ने कहा कि पूरी दुनियां में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस और उससे बचाव के लिए किए गए लाकडाऊन में फंसे मजदूरो कि हालत देख दुख होता है ऐसे में इनकी सेवा करने का सौभाग्य मिला ये बड़ी बात है।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने प्रवासी मजदूरो की बुझाई प्यास
21