-राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 5000 (प्राइमरी एवं जूनियर) विद्यालयों को मर्ज किए जाने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर कांग्रेसजनों ने जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
प्रदर्शन में शामिल जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार जन विरोधी कार्य कर रही है उससे प्रदेश का आम जनमानस पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है। शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर सरकार छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य को अंधकार में डाल रही है। यह सरकार विद्यालयों को बंद कर बच्च्चों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है।
महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्ण गौतम ने कहा की जिन विद्यालयों में गरीबों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं उन्हें यह सरकार बंद कर ही है और वहीं दूसरी तरफ शराब की दुकानें खुलवाकर पूंजीपतियों की जेब की भरने का काम रही है। इससे स्पष्ट ही चुका है कि योगी सरकार की मंशा देश को किस दिशा में ले जाना चाहती है।
पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह तथा रामदास वर्मा ने कहा कि सरकार के इस निर्णय के विरोध में आज जिला तथा महानगर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया है और अगर प्रदेश की इस तानाशाह सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदत्ता ती कांग्रेस का यह आंदोलन भविष्य में एकवृहद रूप लेगा। जिला प्रवक्ता शीतला पाठकने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता सरकार की तानाशाही से डरने वाला नहीं है, जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए एक-एक कार्यकर्ता संकल्पबद्ध है।
जिला प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया कि ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक माधव प्रसाद, शैलेंद्र मणि पांडेय , सुरेंद्र प्रताप सिंह सैनिक, राजकुमार पांडे,रुद्र प्रताप सिंह रिशु, प्रदीप निषाद, राम अवध पासी, दिनेश शुक्ला, विकास सिंह विक्की, रामकरण कोरी, बसंत मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद आरिफ, धीरेंद्र प्रताप सिंह, राम बक्श रावत, संतोष तिवारी राज प्रताप सिंह ,प्रवीण श्रीवास्तव, बलराम मौर्य, राम उजागर कोरी, रामप्रताप आदि सम्मिलित रहे।