अयोध्या। नगर पालिका व नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला महामंत्री विजय पाण्डेय को नगर पालिका रुदौली का प्रभारी बनाया है। वह स्थानीय कांग्रेसियों से सम्पर्क करके चुनाव की रणनीति व रूपरेखा तय करेंगे।
विजय पाण्डेय ने कहा कि मुझे जो भी जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व द्वारा सौंपी गई है उसे बखूबी निभाऊगा किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होगी। उन्होंने प्रभारी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद निर्मल खत्री का आभार जताया है।