कांग्रेस ने आयोजित किया ब्लाक कार्यकर्ता सम्मेलन
अयोध्या। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देश से गरीबी खत्म कर सभी के लिए दो वक्त की रोटी मुहैया कराने की है, इसी सोच के तहत कांग्रेस ने न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा की , इस कानून में देश के पच्चीस परसेंट लोगों को 6000 रूपया मासिक व 72000 रूपया सालाना आय की गारंटी है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद एवं फैजाबाद लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी डॉ निर्मल खत्री ने मिल्कीपुर एवं अमानीगंज ब्लाक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता क्रमशः मिल्कीपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमरीश कौशल व अमानीगंज ब्लाक अध्यक्ष जगजीवन बक्स सिंह ने किया संचालन क्रमशः शिवपूजन पांडे व विजय पांडे ने किया !श्री खत्री ने कहा मोदी सरकार जिसने हिंदुस्तान के प्रमुख उद्योगपति घरानों के 316000 करोड़ के कर्ज को माफ कर दिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गरीबों के लिए की गई न्यूनतम आए गारंटी से घबराए हुए हैं और उन्हें अभी से सत्ता जाने का डर सता रहा है ,इसलिए कांग्रेस द्वारा घोषित न्यूनतम आय गारंटी योजना के विषय में अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं। प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया ग्राम भीमा ताली हिसामुद्दीन पुर निवासी कैलाश नाथ त्रिपाठी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस मिल्कीपुर ब्लॉक कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया। श्री पाठक अनुसार सभा को संबोधित करने वाले जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा ,पूर्व विधायक माधव प्रसाद ,पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पांडे, उपेंद्र सिंह लल्लू ,दिनेश सिंह ,घनश्याम तिवारी बाबा बख्श सिंह ,राम सागर रावत ,युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी ,दिनेश शुक्ला, भगवान बहादुर शुक्ला, शिव शंकर मिश्रा ,नीलम कोरी ,सुधीर प्रदीप, एनएसयूआई के अनूप मिश्रा, शैलेश शुक्ला ,गीता पाठक ,अवंतिका, मोहम्मद नसीम ,मुख्तार अहमद हैदर रजा आदि प्रमुख लोग रहे।
टोल टैक्स बढ़ाकर भाजपा ने किया विश्वासघात: राजेन्द्र प्रताप
अयोध्या। मोदी सरकार द्वारा टोल टैक्स बढ़ाए जाने पर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर तंज कसा और कहा चुनाव के पहले मोदी सरकार ने जनता को एक और महंगाई का तोहफा दिया है! जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक कहते हैं की भाजपा सरकार 5 साल तक गरीबों के हकों पर डाका डालने से जब उसका पेट नहीं भरा तो चुनाव सन्निकट होने के बावजूद टोल टैक्स बढ़ाकर जनता के हितों के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने भाजपा सरकार को आगाह किया है जनता के ऊपर ढाए जा रहे जुल्म जो महंगाई के रूप में भाजपा सरकार ला रही है ,उसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा नेताओं ने मांग किया है कि बड़े टोल टैक्स को अभिलंब वापस कर जनता को महंगाई से निजात दिलाई जाए।