अयोध्या। मरीजों की सेवा करना बहुत ही नेक व मानवीय कार्य है और लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल मसौधा के समस्त स्टाफ इस कार्य को पूरी निष्ठा एवं सेवा भाव से कर रहे हैं उक्त बातें स्व. राजीव गांधी के 75वीं जयंती सप्ताह अंतर्गत आयोजित मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम के उपरांत कार्यक्रम के संयोजक,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा ने कही । कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि प्रातः कांग्रेसजनों ने हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों का कुशल क्षेम जानकर फल वितरित किया। श्री वर्मा ने कहा लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल आकर मरीजों से मिलकर सुख की अनुभूति होती है फल वितरित करने वाले प्रमुख कांग्रेसजनों में जिला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव,दुर्गा वर्मा, जिला कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह, पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह, पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,वरि.नेता जनार्दन सिंह, सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के उमेश उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रभान वर्मा, वरि.नेता अब्दुल हकीम, शाहिद सिद्दीकी, अरुण सिंह, अमरजीत, राकेश, नसीर, श्याम करन वर्मा आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे। प्रवक्ता शरीफ ने बताया कि 23 अगस्त को पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में पूर्वाहन 11 बजे से राजीव गांधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर छापरिया जी उपस्थित रहेंगे।
लेप्रोसी मिशन के मरीजों में कांग्रेसियों ने किया फल वितरण
6