-पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर जताई नाराज़गी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के अंतर्गत चौकी रायगंज स्थित माझा बरेहटा मदरहिया गांव में राजू रैदास के घर में आगजनी की घटना और पुलिस प्रशासन की लापरवाही को लेकर गुरूवार को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष सुनील कृष्णा रेणु तथा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल ने राजू रैदास के घर पहुंचकर उनके दुःख-दर्द को साझा किया, ढांढस बंधाया तथा हर संभव सहायता एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि दिवाली की शाम पटाखा जलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। राजकुमार पुत्र मनीराम और छोटू पुत्र बनवारी राजू पुत्र हरीराम के छप्पर के पास पटाखे दगा रहे थे।
राजू ने आग लगने के खतरे की आशंका जताते हुए उन्हें वहां पटाखे न जलाने को कहा, जिसके बाद विवाद हो गया। रात करीब 11 बजे राजू के छप्पर में आग लग गई, जिसमें साइकिल, तख्त, बच्चों की किताबें, कपड़े सहित घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। राजू रैदास का आरोप है कि राजकुमार और छोटू ने मिलकर उनके घर में आग लगाई। पीड़ित ने चौकी प्रभारी को तहरीर देने के बावजूद अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले में पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर कड़ी नाराज़गी जताई और तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, अनिल सोनकर,अर्जुन सोनकर, रविंद्र चौधरी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।