अयोध्या। जिला पंचायत सदस्यों के नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों मसौधा तृतीय से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,मसौधा द्वितीय से दिनेश कुमार यादव,मया प्रथम से प्रहलाद मांझी,मया द्वितीय से सुनील कुमार सिंह,मया तृतीय से भारत वर्मा,सोहावल प्रथम से सुनीता यादव,सोहावल द्वितीय से विनोद कुमार पांडे,एडवोकेट रुदौली द्वितीय से संजय यादव,रुदौली तृतीय से संतोष कुमार यादव,रुदौली पंचम से सुनीता यादव,मवई प्रथम से श्रीमती रेनू,मवई द्वितीय से शिवराजी रावत,अमानीगंज द्वितीय से रविंद्र प्रताप बृजवासी,मिल्कीपुर प्रथम से श्रीमती मधु शुक्ला,मिल्कीपुर तृतीय से श्रीमती शांति देवी,हरिंग्टनगंज प्रथम से श्रीमती गंगा पति,हरिंग्टनगंज द्वितीय से भोलानाथ,हरिंग्टनगंज तृतीय से श्रीमती आरती चौरसिया,तारुन द्वितीय से डॉ रविकांत श्रीवास्तव तारुन चतुर्थ से श्रीमती पूनम वर्मा सहित घोषित सभी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर प्रत्याशियों को उत्साहवर्धन करते हुए पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री सभी को विजयी होने की शुभकामनाएं देते हुए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से पूरी एकजुटता के साथ मदद करने की अपील की। इस अवसर पर नामांकन के समय उपस्थित लोगों में पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री अशोक सिंह,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह,उग्रसेन मिश्रा,प्रदेश सचिव सुनील पाठक पीसीसी सदस्य दयानंद शुक्ला,पीसीसी सदस्य/जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ,अब्दुल हकीम,राजकुमार पाण्डेय,रामकृष्ण शुक्ला,आशीष गुप्ता,संजय तिवारी,बृजेश रावत,विनोद यादव,प्रभात यादव,शैलेंद्र पाण्डेय,तारिक रूदौलवी,अमरीश पांडे,उमेश उपाध्याय,मोहम्मद अहमद टीटू,सियाराम वर्मा,हरे कृष्ण गुप्ता,बसंत मिश्रा,भीम शुक्ला,अमरजीत रावत सहित भारी संख्या में क्षेत्र की जनता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
15