शहीद कक्ष में अशफाक उल्ला खां का जन्मदिन न मनाने देना नौकरशाही का घिनौना षड्यंत्र
अयोध्या। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता शीतला पाठक ने जेल अधीक्षक अयोध्या पर मनमानी फैसला करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान प्रत्येक वर्ष जेल के शहीद कक्ष में भव्य समारोह करके अशफ़ाक़ उल्ला खां का जन्मदिन तथा शहादत दिवस मनाता रहा है। इस समरोहो के माध्यम से नयी पीढ़ी को देश के क्रांतिकारी आन्दोलन से प्रेरणा मिलती है और शहर के गणमान्य लोग समारोह में भागीदारी करते रहे हैं।
उन्होंने जनपद में धारा 144 के बहाने संस्थान को इन समारोहों की अनुमति निरस्त करना नौकरशाही का घिनौना षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से कांग्रेस पार्टी अचंभित है। यह फैसला यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि सरकार और उसकी नौकरशाही शहीदों के प्रति कितना सम्मान करती है। श्री पाठक ने कहा कि पार्टी नौकरशाही के इस कृत्य के खिलाफ संस्थान के फैसले का साथ देगी और जेल प्रशासन को संस्थान को अनुमति देने के लिए मजबूर करेगी।