मिल्कीपुर।मिल्कीपुर बाजार तिराहे पर गिट्टी लोड़ कर जा रहे ट्रक के ड्राइवर की भाजपा नेता एवं उनके साथियों द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई करने से नाराज बाजार के व्यापारियों एवं भाजपा नेता के बीच टकराव के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में भाजपा नेता की तहरीर पर इनायत नगर पुलिस द्वारा मिल्कीपुर बाजार के व्यापारियों पर गंभीर धाराओं में आपराधिक मुकदमा कायम किए जाने के बाद व्यापारियों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है ।घटना के दूसरे दिन पुलिसिया कार्यशैली से नाराज व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर धरने पर बैठकर मामले में भाजपा नेता सहित उनके साथियों के विरुद्ध मुकदमा कायम किए जाने की जिद पर अड़ गए। काफी जद्दोजहद के बाद इनायत नगर पुलिस ने मामले में व्यापारी अंकित जायसवाल की तहरीर पर 20 लोगों के विरुद्ध मारपीट एवं बलवा का मुकदमा कायम कर लिया जिसके बाद आक्रोशित व्यापारी शांत हो सके
व्यापारियों व भाजपा नेता के बीच टकराव
7
previous post