-अवध विवि की परीक्षाओं को लेकर कुलपति ने की बैठक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में विश्वविद्यालय की होने जा रही परीक्षाओं पर विचार-विमर्श के लिए कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति ने सूचितापूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए सभी विभागाध्यक्षों और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया।
इस बैठक में ऑनलाइन मोड पर संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य/केंद्राध्यक्ष जुड़े रहे। कुलपति ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सूचितापूर्ण परीक्षाएं कराई जाएँ। परीक्षा केन्द्रों पर केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षकों के आई-कार्ड और आधार कार्ड अवश्य रखें। सिटिंग प्लान मिक्सिंग करके तैयार किया जाए, एक विषय के विद्यार्थी साथ न बैठें। इसके लिए सभी केंद्राध्यक्ष मिल कर अच्छी व्यवस्था के साथ परीक्षा करायें। कुलपति ने कहा कि परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटे पूर्व नोडल केन्द्रों से प्रश्न पत्र प्राप्त करें और परीक्षा के उपरांत परीक्षा पुस्तिकाओं को उन्ही केन्द्रों पर जमा करायें। कुलपति ने कहा कि सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य ही केंद्राध्यक्ष होंगे।
आवश्यक परिस्थितियों में केंद्राध्यक्ष को बदलने के लिए प्राचार्य को विश्वविद्यालय से अवश्य अनुमति लेनी होगी। कल से 508 केन्द्रों पर शुरू होने वाली परीक्षा में स्नातक के तृतीय एवं पांचवे सेमेस्टर एवं परास्नातक के तृतीय सेमेस्टर के छात्र शामिल होंगे। प्रथम पाली 8.30 से 10.30 तक, द्वितीय पाली 11.30 से 1.30 तक एवं तृतीय पाली की परीक्षा 2.30 से 4.30 तक होगी। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, अप-कुलसचिव डॉ. ए के गौतम एवं कंप्यूटर प्रोग्रामर रवि मालवीय, गिरीश पंत उपस्थित रहे।