अयोध्या। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा दुख व्यक्त किया है पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि बेनी बाबू का निधन सपा व भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है सपा नेता व पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने बेनी बाबू के निधन को समाजवादी पार्टी की भारी क्षति करार देते हुए कहा कि पार्टी ने अपने सबसे मजबूत व कद्दावर नेता को आज खो दिया। पूर्व विधायक अभय सिंह व पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि बेनी बाबू सरलता के धनी थे वे दिन-रात पार्टी के लिए सोचते थे सपा छात्र सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी को समाजवादी का नाम स्वर्गीय बेनी बाबू ने ही दिया था पार्टी के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने कहां कि बेनी बाबू के निधन से पार्टी की बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है सपा के पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू व पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव व अधिवक्ता महासभा के निवर्तमान जिला महासचिव चंद्रभान यादव ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि बेनी बाबू सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के विशेष सहयोगी थे स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर शोक प्रकट करने वालों में बाबूराम गौड़, इंद्रपाल यादव, अशोक वर्मा, मोहम्मद असलम, कृष्ण कुमार पटेल, मोहम्मद एजाज ,सपा नेत्री मुस्कान सावलानी ,स्नेह लता निषाद, जयप्रकाश यादव, अनिल यादव बबलू, अभय यादव, मोहम्मद अपील बबलू, हरीश सावलानी, सनी यादव, मुकेश जयसवाल, अमित गुप्ता ,रवि साहू आदि शामिल है।
समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर ने समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश के पूर्व लोक निर्माण मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है। पार्टी के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बेनी प्रसाद वर्मा का समाजवादी आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका रही जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने समाज के पिछड़े, शोषित, वंचित वर्ग तथा किसानों के लिए सदैव संघर्ष किया। अब वह सत्ता में हो न कि सत्ता के बाहर रहते हुए भी कभी समाजवादी मूल्यों आदर्शों और सिद्धांतों को नहीं छोड़ा। समाजवादी आंदोलन को अपनी दृढ़ता और बेबाकी के साथ सत्ता के शिखर तक पहुंचाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया उसके लिए समाजवादी सदैव उनके ऋणी रहेंगे। पार्टी ने दिवंगत आत्मा की शांति प्रदान करने की प्रार्थना करते हैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad सपा नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन पर जताया शोक
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …