एक सप्ताह से डेंगू रोग से थे पीड़ित, निजी चिकित्सालय में ली अन्तिम सांस
अयोध्या। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने जीवन के चार दशक देने वाले जिले के वरिष्ठ पत्रकार व जानेमाने रंगकर्मी रामतीर्थ विकल का इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में सोमवार की प्रातः निधन हो गया। वह करीब एक सप्ताह से डेंगू रोग से पीड़ित थे जिन्हें पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था जहां से डाक्टरों ने उन्हें रेफर कद दिया था। जिसके बाद उन्हें नियावां स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष थी। वह अपने पिता स्व. रामचन्द्र विकल जो कि खजुरहट में एक अध्यापक के पद पर तैनात थे उनके यह एकलौते पुत्र थे जबकि वर्तमान समय मे परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो पुत्र दो पुत्री व एक पुत्रवधु के साथ नाती पोतों से भरा पूरा परिवार है। श्री विकल को शुरू से ही लिखने व पढ़ने में रुचि थी जिसके कारण उन्हें कई विषयों के बारे में अच्छी जानकारी रखते थे। वह पत्रकारिता के साथ एक बहतरीन रंग कर्मी भी थे जिन्होंने अयोध्या फैजाबाद में बनी कई फिल्मों व नाटकों में नामचिन्ह कलाकारों के साथ अभिनय भी किया है। उन्होंने पैगम्बरों की अयोध्या नामक एक डोकेमेट्री भी बनाई है जो दूरदशन पर भी प्रसारित जो चुकी हैं। यहीं नहीं जनपद के एक प्रतिष्टित समाचारपत्र में बतौर सम्वाददाता रहें फैजाबाद व अम्बेडकरनगर के गुम हो चुके स्वत्रंता संग्राम सेनानियों की खोज कर उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार से मिलने वाली पेंशन के बारे रूबरू कराया। पत्रकार बनने से पहले वह साकेत महाविद्यालय में वह बतौर छात्र नेता भी रहें जहां से निकलने के बाद वह फारवर्ड ब्लाक के कर्मठ व जुझारू नेता का भी कार्य बहुत अच्छी तरह से निभाया। उनके निधन की सूचना उनके घर व दाह सांस्कार में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसमें प्रमुख रूप से अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, समाजवादी जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष पांडेय, भीम यादव, डॉ. राकेश कुमार यादव, राजेन्द्र दूबे, चन्द्रशेखर सिंह गुड्डू, अजय श्रीवास्तव अज्जू, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, महेश शंकर, के.के. मिश्रा, इन्दूभूषण पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, उमेश सिंह, ग्रापए जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा सुनील कुमार सिंह, अखिलेश सिंह. ओम प्रकाश वर्मा, राजेंद्र कुमार तिवारी प्रमोद दुबे, रामप्रसाद तिवारी, अजय कुमार मांझी, दयाशंकर मौर्य, रमेश पांडे, राम प्रकाश तिवारी, हिर्दय राम मिश्र, रवि प्रकाश गुप्त, डॉ दिनेश तिवारी, अरुण कुमार मिश्र, अशोक कुमार वर्मा आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया।
पत्रकार की मौत पर आर्थिक सहायता उठाई मांग
– जिले के वरिष्ठ पत्रकार व उपजा अयोध्या इकाई के संरक्षक रामतीर्थ विकल की डेंगू से हुई मौत मामले में प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष व उपजा अयोध्या इकाई के संरक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार व जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है जिसमे प्रेस क्लब अयोध्या उपाध्यक्ष मुकुल श्रीवास्तव , सचिव के बी शुक्ल , महासचिव पुनीत मिश्र , संयुक्तमंत्री अनुप कुमार ने भी मांग का समर्थन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है । वही उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अयोध्या अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी , महामंत्री डी के तिवारी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता , संरक्षक राजेंद्र सोनी व प्रदीप श्रीवास्तव ने प्रदेश सरकार से मांग का समर्थन करते हुवे श्रद्धांजलि अर्पित किया है।