अयोध्या। शहर के मशहूर प्रतिष्ठान मधुर स्वीट्स के महाजनी टोला निवासी वासदेव चंदानी के 23 वर्षीय पुत्र राहुल चंदानी की होलिका उत्सव के दिन सोमवार को सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत पर सिन्धी समाज सहित अन्य समाजों के लोगों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक प्रकट किया। राहुल का अन्तिम संस्कार होली के दिन मंगलवार को शहर के जमथरा घाट पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर गहरा दुःख प्रकट करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। सिन्धी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि घाट पर राहुल के पार्थिव शरीर पर संत सतराम दास दरबार के सांई नितिन राम, अयोध्या नजरबाग गुरूद्वारे के ज्ञानी महेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश आश्रम के सांई महेन्द्र लाल व सिख समाज की ओर से सरदार राजेन्द्र सिंह छाबड़ा व प्रीतिपाल सिंह पाली ने चादर ओढ़ाकर श्रद्धा-सुमन अर्पित की। प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर लखनऊ से आये सिन्धी काउन्सिल ऑफ इण्डिया (यूथ विंग) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र खत्री व यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष विवेक लधानी ने गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि होली के दिन इस घटना ने पूरे परिवार सहित पूरे समाज को गहरा सदमा पहुॅंचा है। घाट पर सांसद लल्लू सिंह ने पहुॅंचकर परिवार के सदस्यों को ढाँढस बंधाया व शोक प्रकट किया। पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, पूर्व मंत्री आनन्दसेन यादव, नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, सहकारिता बैंक के सभापति धर्मेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू आदि विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक प्रकट कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। राहुल की अन्तिम यात्रा में शामिल होने वालों में परिवार के सदस्यों व बाहर से आये रिश्तेदारों व शुभचिन्तकों सहित वरियलदास नानवानी, मेवलदास केशवानी, गिरधारी चावला, डा0 महेश सुरतानी, देवकुमार क्षेत्रपाल, रोशन तोलानी, राजकुमार मोटवानी, राकेश लधानी, पवन जीवानी, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, विश्व प्रकाश रूपन, अशोक अंदानी, सजन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, सरदार सुरेन्द्र सिंह गॉंधी, अनुराग टण्डन, आनन्द कुमार चौरसिया, संजय मदान, उमेश जीवानी, नारायण दास पहुजानी, वेद प्रकाश राजपाल, नीरज श्रीवास्तव, हरिदीप सिंह लवली, रमेश मदान, संजय लालवानी, मोहन मंध्यान, सुखदेव मनवानी, ओम प्रकाश अंदानी, संजय खिलवानी आदि बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad दुर्घटना में व्यापारी पुत्र के निधन पर जताया शोक मधुर स्वीट्स
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …